परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग स्थित इंटर स्तरीय बिहार केशरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रमोद सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में शिक्षक, छात्रों और कर्मियों ने उनके योगदान को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मोहम्मद शफीक आलम ने की. मौके पर संजीव कुमार झा, निरंजन राय, अमरजीत पासवान, सुमंत कुमार तिवारी, सम्पूर्णानंद झा एवं अमरेन्द्र कुमार मेघा कुमारी, शिखा, शिवानी कुमारी, कुमकुम कुमारी सहित सचिन कुमार और लक्की ने भी अपने विचार रखे और कहा कि प्रमोद सिंह का मार्गदर्शन शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. अपने संबोधन में शिक्षक प्रमोद सिंह भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय और यहां के विद्यार्थियों से उनका आत्मिक जुड़ाव रहा है. उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों और विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप सबों का प्यार और जुड़ाव कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं भी मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

