मानसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 महादलित टोला में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 19 महिला लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर व चूल्हा का वितरण किया. मौके पर मां सावित्री गैस एजेंसी सैदपुर के संचालक चंद्रशेखर पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार सिंह मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि गैस चूल्हा से जहां उन्हें भोजन बनाने में आसानी होगी. वहीं उन्हें लकड़ी, कोयला के धूंआ से निजात मिलेगी. कहा कि उनका प्रयास है कि गांव की सभी घरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले. मौके मुखिया राजेश भारती, विकास मित्र शंभू सदा, आवास सहायक राजू कुमार, कृषि सलाहकार संदीप कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरुण सदा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

