खगड़िया. फर्जी तरीके से नामांकन कराकर मैट्रिक की परीक्षा का फाॅर्म भरने वाले 10 छात्रों का एडमिड कार्ड रद्द कर दिया गया. अब फर्जीवाड़ा करने में शामिल छात्रों व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसौंक के 10 फर्जी मैट्रिक परीक्षार्थियों का एडमिड कार्ड रद्द कर दिया. एडमिड कार्ड रद्द किये जाने के बाद अब ये सभी परीक्षार्थी 17 फरवरी से आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे. परीक्षा नियंत्रक ने 10 परीक्षार्थियों का एडमिड कार्ड रद्द किये जाने की सूचना बापू मध्य विद्यालय उत्तरी हाजीपुर तथा पीएल शिक्षा निकेतन गोगरी के केन्द्राधीक्षक को दिया है. मालूम हो कि परीक्षार्थी रहमतुनिशा, उजाला खातुन, मो. अनमोल, मो. आशिफ, मो. अरमान आलम, मो. गुलजार, मो. हसनुन इस्लाम, मो. अरशद, मो. चांद तथा मो. इम्तियाज आलम का एडमिड कार्ड रद्द किया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसौंक के छात्र के नाम से सभी के एडमिड कार्ड जारी किया गया था. लेकिन ये छात्र-छात्राएं यहां से पढ़ाई नहीं कर रहे थे.
फर्जी तरीके से कराया गया था पंजीकरण
विद्यालय प्रधानाध्यापक के यूजर आईडी पासवर्ड के जरिए परीक्षार्थी का बिहार विद्यालय समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन आवेदन एवं परीक्षा का फाॅर्म भरा जाता है. बताया जाता है कि उक्त छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन पंजीयन आवेदन व परीक्षा आवेदन उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के यूजर आईडी पासवर्ड से फाॅर्म भरा गया था, लेकिन जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से एडमिड कार्ड जारी हुआ तो हाय-तौबा मच गया. इधर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसौंक के प्रधानाध्यापक ने वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर बताया कि ये सभी छात्र-छात्राएं उनके विद्यालय के नहीं हैं. न ही उनके द्वारा इन सभी दस छात्र- छात्राओं का पंजीयन आवेदन/ परीक्षा आवेदन भरा गया.
जांच व कार्रवाई की जगह डीईओ ने अग्रसारित कर दिया रिपोर्ट
उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक की रिपोर्ट पर जांच व कार्रवाई करने की जगह जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अग्रसारित कर दिया गया, जिसे परीक्षा नियंत्रक खेदजनक बताया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि प्रधानाध्यापक के लिए निर्गत यूजर आईडी पासवर्ड सार्वजनिक कैसे हुआ. यह जांच का विषय है. लेकिन इतने गंभीर मामले में जांच की जगह रिपोर्ट भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी.दोषियों पर कार्रवाई के दिये गए आदेश
विद्यालय का यूजर आइडी पासवर्ड सार्वजनिक कर इसका फर्जी इस्तेमाल पर परीक्षा नियंत्रक ने सख्त आदेश दिये हैं. उन्होंने फर्जी तरीके से छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन आवेदन/ परीक्षा आवेदन भरने वाले दोषी कर्मी / व्यक्ति को चिन्हित करते हुए नियमानुसार उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने तथा कार्रवाई की जानकारी राज्य स्तर पर भेजने के आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है