परबत्ता. सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के पदाधिकारी, डीजे संचालक तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई होगी. बैठक का मुख्य फोकस डीजे पर रहा. पुलिस प्रशासन ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अश्लील गाने नहीं बजेंगे और कानफाड़ू आवाज में डीजे चलाने की अनुमति नहीं होगी. निर्धारित मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर डीजे जब्त करने के साथ-साथ संबंधित संचालकों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुलूस, विसर्जन और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अनावश्यक शोर, भड़काऊ नारेबाजी और हुड़दंग पर पूर्ण प्रतिबंध की बात दोहराई गई. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था और संस्कृति का पर्व है, इसे शांति, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाएं. उन्होंने पूजा समिति, जनप्रतिनिधियों और डीजे संचालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति भंग करने वाले, अफवाह फैलाने वाले और उपद्रवियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. बैठक में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता जेई विजय कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

