21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में तीन लोगों की हत्या के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च

नालंदा में तीन लोगों की हत्या के विरोध में निकाला गया प्रतिवाद मार्च

खगड़िया. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रतिवाद मार्च निकाला. माले नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने बताया कि भोजपुर आरा के अगिआंव में लोगों की हत्या के विरोध में समाहरणालय के समक्ष प्रतिवाद मार्च किया गया. भाकपा माले के नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि बिहार अपराधियों के चंगुल में है. यही कारण है कि भोजपुर आरा में बदमाशों ने बारात पर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन युवकों की हत्या कर दी. गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हो गये. महिलाओं व बच्चों तक को नहीं छोड़ा. कहा कि सीपीआई एमएल लिबरेशन पूरे बिहार में प्रतिवाद दिवस मना रहा है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि प्रत्येक मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाय तथा उनके परिजन को नौकरी दी जाय. पिछड़ों, अति पिछड़ों दलितों की हत्या पर रोक लगायी जाय. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय वर्मा ने कहा कि भाजपा व जदयू शासित बिहार प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं. उन्होंने उक्त घटना की निंदा की. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. कार्यक्रम में जिला कमेटी के सदस्य चंद किशोर वर्मा, अधिवक्ता रंजीत कुमार, कस्तूरी निषाद, माया देवी, सागर तांती आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel