21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौष पूर्णिमा मेले के पहले दिन एक दर्जन पहलवानों ने दंगल में किया जोर आजमाइश

दंगल के दौरान लोगों की भीड़ से उक्त स्थल समीप एन एच 107 पर जाम की स्थिति बनी रही

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के एनएच 107 पथ के उसराहा पुल समीप पौष पूर्णिमा मेले के पहले दिन आयोजित दंगल में आधे दर्जन पहलवानों की जोड़ी ने जोर आजमाइश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. हालांकि दंगल के दौरान लोगों की भीड़ से उक्त स्थल समीप एन एच 107 पर जाम की स्थिति बनी रही. विदित हो कि मध्य विद्यालय उसराहा परिसर में चार दिवसीय पौष पूर्णिमा मेले के आयोजन से इलाके का माहौल उत्सवी बना हुआ है. चार दिवसीय मेला में दंगल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले के पहले दिन दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ था. वही पोरा के सुंदन पहलवान एवं खगड़िया के इम्तियाज पहलवान के बीच कुश्ती हुई. दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर रही वहीं इनाम की राशि निर्णायक मंडली द्वारा बराबर रूप से बांट दी गई. दूर दराज के चर्चित पहलवानों की जोड़ी देर से पहुंचने के कारण उनके बीच दंगल नहीं हो पाया. महिला पहलवानों का दंगल देखने आसपास के महिलाओं की भीड़ भी उक्त स्थल पर उमड़ पड़ी थी. लेकिन महिला पहलवान के देर से पहुंचने के कारण पहले दिन उनका दंगल नहीं हो पाया इससे महिलाओं में मायूसी थी. वही मेला परिसर में मां कौशल्या (कौशिकी) समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना एवं दर्शन को लेकर कनकनी भरी ठंड में भी लोगों की भीड़ डटी रही. जबकि देर शाम उक्त चार दिवसीय मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल समेत अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना प्रस्तावित है. मौके पर जदयू नेता राजेश सिंह, आनंदी सिंह, सिकंदर सिंह, सचिव अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, पप्पू कुमार सिंह, सुमन सिंह, गणेशी महतो, अक्षय कुमार, चंद्रदेव राम समेत आयोजक मंडली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel