खगड़िया/गोगरीः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 20 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई. इस दौरान कोसी कॉलेज से चार परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.
इसके अलावा मुख्यालय में सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. हालांकि, गोगरी अनुमंडल में आयोजित दो पालियों की परीक्षा में जहां कदाचार करने वाले दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं कदाचार में सहयोग करने वाले 10 अभिभावक को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह प्रथम पाली से ही कदाचारियों के हौसले बुलंद देखे गये.वहीं अभिभावक भी किसी से कम नहीं थे.अभिभावकों हुड़दंग से लगभग सभी केंद्रों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही.पुलिस के साथ अभिभावकों का चूहे बिल्ली का खेल चलता रहा.हालांकि सभी केंद्रों पर अंदर से कड़ाई देखने को मिला.
डीडीसी मो. बहाव अंसारी, एसडीओ जनार्दन कुमार,एसडीपीओ राकेश कुमार सहित कई अधिकारियों ने कई केंद्रों का दौरा किया.डीडीसी श्री अंसारी ने मध्य विद्यालय मथुरापुर केंद्र पर रोल कोड 25031 व रोल नं. 1400165 और उसरी केंद्र पर रोल कोड 25002 रोल न. 1400128 को परीक्षा में नकल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया.