विसर्जन . नाचते-गाते मां के जयकारे लगाते हुए प्रतिमा के साथ किया शहर का भ्रमण
Advertisement
नम आंखों से दी गयी मां काली को विदाई
विसर्जन . नाचते-गाते मां के जयकारे लगाते हुए प्रतिमा के साथ किया शहर का भ्रमण बुधवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के हाजीपुर वार्ड नंबर 18 में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया. खगड़िया : दीपावली के मौके पर जिले के विभिन्न भागों में मां काली […]
बुधवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के हाजीपुर वार्ड नंबर 18 में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया.
खगड़िया : दीपावली के मौके पर जिले के विभिन्न भागों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. वहीं बुधवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के हाजीपुर वार्ड नंबर 18 में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया. युवाओं की टोली नाचते-गाते मां की जयकारे लगाते हुए प्रतिमा के साथ शहर का भ्रमण किया. इस दौरान कई जगहों पर महिलाओं ने मां की पूजा-अर्चना भी की. विसर्जन के मौके पर मां की विदाई की गीत भी महिलाओं द्वारा गाया जा रहा था. वहीं काली पूजा पर शहर के हाजीपुर, सन्हौली, एनएसी रोड आदि स्थानों पर मेला का आयोजन किया गया था.
मेला देखने वालों की भीड़ इन गांवों में रही. खासकर मेला के अवसर पर दूरदराज रहने वाले लोग भी आकर मां की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सभी मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखी. वहीं मां की विदाई के बाद लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड के शिरनियां और खटाहा गांव में भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया और बुधवार को मेला का शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस पदाधिकारी की मुश्तैदी में विसर्जन किया गया. सुंरगनुमा भव्य पंडाल व विद्युत साज सज्जा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना था.
पूजा की तैयारी इस बार मेला समिति और दर्जनों समाजसेवी के नेतृत्व में और पंचायत के जन प्रतिनिधियों के द्वारा की गई थी. वही पूजा को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर कमेटी की और से सात सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया था. मां काली की पूजा को लेकर इस बार भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था. जो करीब 51 फुट उंचा व सुंरगनुमा था. इस बारे में पंडाल निर्माता अजीत कुमार ने बताया कि पंडाल को आकर्षक लुक प्रदान करने के लिए बीट, कपड़ा, वेलवेट आदि का इस्तेमाल किया गया था.
प्रशासन का भरपूर मिला सहयोग : इलाके में शिरनियां का इकलौता काली पूजा को शांति पूर्वक सुनिश्चित करने को लेकर इस बार गोगरी पुलिस काफी सक्रिय रही. तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह लगातार समिति के सदस्यों से संपर्क में रह रहे हैं. वहीं, खटाहा में मेला उद्घाटन के बाद बंगाल के कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था.
लगातार दो दिन तक नाटक का मंचन भी किया गया.
मेला के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मेला के आकर्षण का केंद्र तोरण द्वार मीना बाजार सहित मिठाई दुकान रहा. बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्वक किया गया.
मौके पर मेला के अध्यक्ष राजीव रंजन सचिव दिलीप यादव उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चौरसिया कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार,राजू कुमार ,बलराम साह,आसुतोष कुमार,पप्पू यादव ने,सिनटु यादव ,पवन चौधरी,अमित साह ,दिवाकर यादव ,अमित यादव ,शंभू यादव,प्रमोद यादव ,मनोज फौजी ,इन्द्रेव पासवान,जालन्धर,सुधीर,कुन्दन,धनंजय ठाकुर सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement