17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरबूज लदे पिकअप से 84 कार्टून विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

तरबूज लदे पिकअप से 84 कार्टून विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 दुर्गापुर गांव के समीप से उत्पाद पुलिस ने पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने साथ ही दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मद्य निषेध अधीक्षक मो सत्तार अंसारी ने गुप्त सूचना मिली थी कि तरबूज से लदे पिकअप में भारी मात्रा में विदेशी शराब खगड़िया की ओर जा रहा है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैनिक लाईन होटल दुर्गापुर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के दौरान जेएच 17 ई-4643 तरबूज से लदे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पिकअप से 84 कार्टन में 2016 बोतल से 756 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया. पिकअप के साथ चालक गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव निवासी मरहूम मुस्तफा के पुत्र मो. अकबर आलम एवं झारखंड के गोड्डा जिला क्षेत्र के रंगनीया निवासी ब्रहमदेव सिंह के पुत्र उत्तम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विस्की 375 एमल का 54 कार्टून में 1296 बोतल से 486 लीटर तथा रोयल स्टेग विस्की का 375 एमएल का 30 कार्टन में 720 बोतल में 270 लीटर बरामद किया गया. छापेमारी में अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, प्रकाश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel