Advertisement
अश्लील गाना बजाने पर पर होगी कार्रवाई : डीएम
तैयारी. होली को ले 139 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त प्रति नियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को 22 मार्च के पुर्वाहन को अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. 22 से 25 मार्च तक सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त स्थल पर जमे रहने के साथ साथ इन्हें प्रत्येक […]
तैयारी. होली को ले 139 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
प्रति नियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को 22 मार्च के पुर्वाहन को अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. 22 से 25 मार्च तक सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त स्थल पर जमे रहने के साथ साथ इन्हें प्रत्येक दिन संध्या में जिला स्तर पर खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है.
खगड़िया : होली के दौरान जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 139 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. प्रति नियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को 22 मार्च के पुर्वाहन को अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. तथा 25 मार्च की अपराहन के बाद ही उस जगह को छोड़ने को कहा गया.
होली को लेकर डीएम साकेत कुमार तथा एसपी अनिल कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किये गये है. 22 से 25 मार्च तक सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त स्थल पर जमे रहने के साथ साथ इन्हें प्रत्येक दिन संध्या में जिला स्तर पर खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है. होलिका दहन के दौरान विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है.
डीएम व एसपी ने जारी आदेश में हाई बोल्टेज बिजली तार,घनी आबादी के बीच तथा झोपड़ी के आस पास होलिका दहन नहीं करने केा कहा है. होली के दिन होने वाले हुड़दंग तथा बजने वाले अश्लील गानों के बजाने पर पुर्णत: पाबंदी लगायी गयी है. एसडीओ तथा थानाध्यक्षों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
दोनों एसडीओ केा अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया है. इसके अलावे जिला स्तर से होली को लेकर जारी आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन कराने की जिम्मेवारी इन्हें ही दी गयी है. दों अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
खगड़िया नियंत्रण कक्ष की नंबर 06244222136 है तथा गोगरी अनुमंडल के नियंत्रण कक्ष का नंबर 06245231381 है. दोनों डीसीएलआर को अपने अपने नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी बनाया गया है. पूर्व में होली के दौरान जहां जहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई है. वहां विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. गोगरी थाना क्षेत्र के राटन, गंगौर थाना क्षेत्र के ओलापुर गंगौर , मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र सहित कई जगहों केा अति संवेदन शील क्षेत्र धोषित करते हुए थानाध्यक्षों को इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये गये है.
नदी , तालाबों में भी सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश सभी सीओ तथा दोनों नगर परिषद / पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिये गये है. हाल के दिनों नदी तालाबों में कार्यपालक पदाधिकारी को नहीं तालाबों में बैरिकेटिंग लगाने तथा नदी घाटों पर गोताखोर की तैनाती करने को कहा है.
जारी आदेश में कहा गया है कि होली खेलने के बाद बच्चे व बड़े नदी तालाबों में स्नान करने जाते है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नदी घाटों पर इस प्रकार की तैयारी करना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement