Advertisement
मैट्रिक परीक्षार्थी की पैंट उतरवाने प्रकरण की हो न्यायिक जांच : सांसद
खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना की लीपापोती की कोशिश का पूरजोर विरोध किया जायेगा. खगड़िया के एक होटल में प्रेस […]
खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह सांसद पप्पू यादव ने खगड़िया में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना की लीपापोती की कोशिश का पूरजोर विरोध किया जायेगा.
खगड़िया के एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ने सवालिया लहजे में पूछा कि जब परीक्षार्थियों को सरेआम नंगा किया जा रहा था तो वहां मौजूद स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षक ने क्यों नहीं रोका? पूरा मामले में जांच के नाम पर लीपापोती की कोशिश पर बिफरते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली में जेएनयू के कन्हैया प्रकरण पर राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री खगड़िया में छात्रों को नंगा किये जाने की घटना के बाद क्यों चुप हैं?
परीक्षार्थी की पैंट उतरवाने के प्रकरण पर परीक्षा केंद्र पर तैनात एक पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए आखिर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? सांसद ने कहा कि आज जेपी जिंदा होते तो छात्रों व युवाओं पर अत्याचार चुप्पी साधने वाले इन स्वघोषित दत्तक पुत्रों का गला घोंट देते. सांसद ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द ही पूरे मामले की न्यायिक जांच करवा कर इस अमानवीय घटना में शामिल सारे दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे बिहार में आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा.
भारतीय करेंसी पर मैथिली भाषा शामिल होना गौरव की बात : मैथिली भाषा को भारतीय करेंसी पर अंकित किये जाने को मिथिलांचल के लिये गौरव की बात बताते हुए कहा कि इसके लिये उन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया है.
इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैथिली भाषा को उचित हक देकर मिथिलांचल को गौरवांवित किया है.असम व उत्तरप्रदेश चुनाव का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि बिहार के चुनाव में उनकी पार्टी के गठबंधन को भाजपा की बी टीम बताया जाता था. अब इन दलों के द्वारा इन प्रदेशों के चुनाव में भाजपा से गुप्त समझौता कर सत्ताधारी को हराने की साजिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement