Advertisement
जिले में असरदार रहा जन अधिकार पार्टी का बंद
खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर शनिवार को बिहार बंद का खगड़िया में भी व्यापक असर रहा. रेल से लेकर एनएच 31 को जाम कर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे […]
खगड़िया : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर शनिवार को बिहार बंद का खगड़िया में भी व्यापक असर रहा. रेल से लेकर एनएच 31 को जाम कर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को खासा परेशानियों से जूझना पड़ा. इसके अलावा बाजार मंे दुकानें बंद रहीं. सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी काफी कम रही. बंद के दौरान एहतियात के तौर पर पर्याप्त संख्या मंे पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं एसडीओ शिव कुमार शैव से लेकर सीओ सहित अन्य अधिकारी दिन भर मुआयना करते रहे.
बंद समर्थकों ने जुलूस निकाल की नारेबाजी : शनिवार की सुबह जन अधिकार पार्टी व युवा शक्ति के नेताओं व कार्यकर्ताओं का जत्था बुलआही स्थित सीएल कॉम्प्लेक्स परिसर मंे जमा हुए. जहां से पार्टी के जिला संयोजक सह संयोजक मनोहर कुमार यादव व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी के नेतृत्व मंे जुलूस निकाला गया. बंद समर्थकों ने शहर के गांधी मार्ग, मेन रोड, एनएसी मोड़, मील रोड, एसडीओ रोड होते हुए खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचे.
तीनों रेलवे ट्रैक कर दिया जाम : जहां सैकड़ों बंद समर्थकों ने तीनों रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. महानंदा एक्सप्रेस को करीब आधे घंटे तक रोक कर रखा. इस दौरान बिहार मंे बढ़ते अपराध, लालू-नीतीश की तानाशाही व भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. रेलवे स्टेशन पर रेल व आरपीएफ अधिकारी के समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी खाली करने पर राजी हुए.
एनएच 31 भी जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार : रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद बंद समर्थक फिर शहर के मुख्य मार्गों पर नारेबाजी करते हुए बलुआही स्थित एनएच 31 पर पहुंच कर जाम कर दिया. जहां जुलूस सभा मंे तब्दील हो गया. इस दौरान एनएच 31 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कोई चारा नहीं देख यात्री पैदल ही गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए तो कई यात्री वापस लौट गये. एनएच 31 पर हुई सभा को जन अधिकार पार्टी के कई नेताओं ने लालू-नीतीश पर निशाना साधा.
दिनदहाड़े एके 47 से हो रही हत्या : त्यागी : युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि आज किसानों को अपनी फसल का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. किसान अपने धान 10 रुपये बेचने को मजबूर हैं
धान क्रय मंे करोड़ों की धांधली की सीबीआई जांच की मांग करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार की नाकामी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने राज्य के बिगड़े हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दिन-दहाड़े एके 47 से लोगों को छलनी कर दिया जाता है, विधायक दुष्कर्म कर रहे हैं लेकिन सरकार इसे दैनिक घटना बता कर पल्ला झाड़ रही है. बिहार मंे हो रहे हत्याओं के दौर से व्यवसायी से लेकर आम लोग दहशत में हैं लेकिन सरकार बयानबाजी मंे व्यस्त है.
विकास की बात करने वाले चम्मन टोला आकर देखें : चंदन
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि जो नेता या पदाधिकारी चारों ओर विकास का दावा करते ुहैं वह कभी मथार गांव या चम्मन टोला का भ्रमण कर लें. सारे दावे की पोल खुल जायेगी. विकास को तरस रहे ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां की आबादी आज भी जीने के लिये जद्दोजहद कर रहे हैं. उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मौलिक संसाधन के अभाव से ग्रसित गांवों में सड़क सहित अन्य विकास के काम करवाने की मांग की.
500 की जगह 50 हजार का बिजली बिल : चन्द्रशेखर : जन अधिकार पार्टी के जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर ने कहा कि सरकार कह रही है बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है. लेकिन खगड़िया मंे 500 रुपये की जगह बिजली विभाग 50 हजार का बिल भेज कर आम लोगों को परेशान कर रहा है. व्यवसायियों पर अतिरिक्त टैक्स लगा कर सरकार आम लोगों के जेब पर अपरोक्ष रुप से डाका डाल रही है. उन्होंने व्यवसायियों पर लगाये गये अतिरिक्त टैक्स का फरमान वापस लेने की मांग की.
युवा परिषद के प्रदेश महासचिव शिवराज कुमार ने कहा कि सत्ताधारी विधायक अपनी पोती के उम्र की लड़की के साथ बलात्कार कर रहे हैं लेकिन सरकार कार्रवाई के नाम झूठे बयानबाजी कर रही है. विधायक जी पर गिरफ्तारी का दबाव देने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है. दिनदहाड़े एके 47 से ताबड़तोड़ गोलीबारी में लोगों को छलनी किया जा रहा है, लेकिन सरकार दैनिक घटना कह कर पल्ला झाड़ रही है. कई इलाके आज भी विकास को तरस रहे हैं, लेकिन हर ओर विकास के झूठे दावे किये जा रहे हैं.
मनमानी कर रही पुलिस : पार्टी नेता सुनील चौरसिया ने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस आम जनता को परेशान कर रही है. वाहन की कागजात की जांच करना अच्छी बात है, लेकिन सभी कागजात रहने के बाद भी पुलिस लोगों के साथ बदसलूकी कर रही है.
यहां तक कि मारा भी जाता है और जबरदस्ती चालान काट कर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस अधिकारी से गाड़ियों की जांच मंे गड़बड़ी पाये जाने पर ऑन द स्पॉट जुर्माना करने की मांग की, ताकि लोगों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े.
इनकी भी रही सक्रिय भूमिका : बंद के दौरान राजीव यादव, आलम राही,किशोर दास, राम बहादुर सदा, बेचन सदा, सुंदर दास, आसिफ नजीर, सोनू कुमार, रुस्तम अली, अमित भास्कर, दयानंद यादव, निरंजन पासवान, नवीन पासवान, शिवजी राय, विक्की आर्य, अनिल साह, अफरोज आलम, मो. हैदर अली, सिंकदर शर्मा, श्रीकांत पोद्दार, मनोज पासवान, जितेन्द्र पासवान, विशुनदेव सादा, मुकेश सदा, उपेन्द्र सदा, शिवजी चौधरी, सुशील कुमार, वीरेन्द्र कुमार, पवन दास आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार में भयमुक्त माहौल कायम होने तक लड़ाई जारी रहने का संकल्प दोहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement