17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया गया नर्दिेश

राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया गया निर्देश फोटो है 7 व 9 मेंकैप्सन- रांको में शिविर में उपस्थित सीओ व अलौली में लगे शिविर में लगी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, खगड़िया/ अलौली/गोगरी. जिले के प्रत्येक प्रखंड के चिह्नित पंचायत में मंगलवार को राजस्व शिविर लगाया गया. सदर प्रखंड के रांको पंचायत में राजस्व […]

राजस्व वसूली में तेजी लाने का दिया गया निर्देश फोटो है 7 व 9 मेंकैप्सन- रांको में शिविर में उपस्थित सीओ व अलौली में लगे शिविर में लगी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, खगड़िया/ अलौली/गोगरी. जिले के प्रत्येक प्रखंड के चिह्नित पंचायत में मंगलवार को राजस्व शिविर लगाया गया. सदर प्रखंड के रांको पंचायत में राजस्व शिविर लगाया गया. शिविर में 59 लाभुकों का दाखिल खारिज किया गया. साथ ही 4 हजार 832 रुपये के लगान की वसूली की गयी. सीओ नौशाद आलम ने बताया कि राजस्व शिविर में दाखिल खारिज, लगान वसूली तथा भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर सीआइ राम सेवक सिंह, राजस्व कर्मी राजेश कुमार वर्मा, दिनेश दास आदि उपस्थित थे. अलौली प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के गोरियामी पंचायत के पंचायत भवन लड़ही में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन अंचलाधिकारी चौधरी वसंत कुमार सिंह ने किया. उक्त शिविर में गौड़ाचक, बुधौरा, छिलकौरी, शुंभा, चांदपुरा खुर्द, लड़ही एवं गोरियामी राजस्व ग्राम के लोगों ने भाग लिया. सीओ ने बताया कि शिविर में 26 मामलों की स्वीकृति एवं आवेदन ली गयी. जबकि 9636 रुपये की राजस्व वसूली की गयी. सीआई प्रमोद कर्ण ने बताया कि 12 जनवरी को पंचायत भवन चातर में शिविर लगाया जायेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक, प्रेम चंद्र कुमार, अभिराज, फुलेना सिंह आदि उपस्थित थे. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को मैरा के शिशवन्नी में शिविर लगा कर अंचलाधिकारी ने 17607 रुपए की राजस्व वसूली एवं 37 आवेदन में 29 आवेदन का ऑनस्पॉट निष्पादन किया. सीओ ने बताया कि इस वर्ष मार्च के अंत तक विशेष अभियान चला कर राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. सीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों राजस्व वसूली हेतु विशेष शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने प्रखंड के सभी भू धारकों को रसीद नवीकरण के लिए विशेष शिविर में शुल्क जमा कर नयी रसीद कटाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें