नदी किनारे युवक का शव बरामद फोटो है 11 व 12 मेंकैप्सन- विलाप करते परिजन व शव के समीप छानबीन करती पुलिस आठ दिनों से गायब राहियार गांव निवासी दीपक का शव बरामद होने से सनसनीपरिजनों ने मानसी थाना में आवेदन देकर दीपक के गायब होने की दी थी सूचना भरपुरा गांव के उत्तरी भाग में बागमती नदी किनारे शव बरामदगी बाद पहुंचे परिजन शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की छानबीन प्रतिनिधि, चौथम. आठ दिनों से गायब दीपक का शव बागमती नदी किनारे में मंगलवार को मिलने से सनसनी फैल गयी.शव राहियार गांव के नंदकिशोर साह का 21 वर्षीय पुत्र दीपक साह का बताया जाता है. जो बीते आठ दिनों से गयाब था. परिजनों ने इसकी सूचना मानसी थाना को दी थी. लेकिन मंगलवार को थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव उत्तर दिशा में बागमती नदी के किनारे युवक का शव देखे जाने की खबर आग की तरह फैल गयी. मौके पर लगी भीड़ में से किसी ने युवक की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी. अंडा खरीदने निकला तब से घर नहीं आया मृत युवक की चाची ने बताया कि बीते आठ दिन पूर्व मृतक युवक दीपक अंडा खरीदने खगड़िया के लिये घर से निकला था. घर वापस नहीं आने पर घर वालों को चिंता सताने लगी. घर के संबंधी सहित आस पास काफी खोजबीन करने पर भी जब मृतक दीपक का कोई पता नहीं चला तो मानसी थाना में गुमशुदगी की सूचना देकर कार्रवाई का अनुरोध किया गया. इधर, घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव के पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया गया. पानी में रहने के कारण शव फूल गया था. पुलिस ने मृतक युवक के पॉकेट से रुपये एवं मोबाइल बरामद किया. बहरहाल युवक की मौत संदेह के घेरे में है. इधर परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. परिजनों ने युवक की संदेहास्पद मौत को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने मृत परिवार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
नदी किनारे युवक का शव बरामद
नदी किनारे युवक का शव बरामद फोटो है 11 व 12 मेंकैप्सन- विलाप करते परिजन व शव के समीप छानबीन करती पुलिस आठ दिनों से गायब राहियार गांव निवासी दीपक का शव बरामद होने से सनसनीपरिजनों ने मानसी थाना में आवेदन देकर दीपक के गायब होने की दी थी सूचना भरपुरा गांव के उत्तरी भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement