उजले बालू का हो रहा अवैध खनन, बिगड़ रहा नदी का स्वरूप फोटो है 15 व 16 में कैप्सन- उसराहा घाट पर धड़ल्ले से ट्रैक्टर चालक कर रहे उजला बालू का खनन बेलदौर. विभाग एवं अधिकारियो के आदेशों की उजला बालू माफिया खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के सुखते ही उसराहा घाट के आसपास उजला बालू का कारोबार करने वाले माफिया सक्रिय हो जाते हैं. इन दिनों उसराहा घाट के आस पास उजला बालू के घड़ल्ले से हो रहे कटाई के कारण घाट कई जगह कुंड मे तब्दील हो गया है. इससे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर पानी का दबाब उसराहा घाट की ओर बढना तय है एवं इसके संभावित दुष्परिणाम बांध के आसपास बसे लोगों को भुगतना पड़ सकता है. वही सरकार को भी लाखों की राजस्व की क्षति हो रही है. बावजूद खनन विभाग के निर्देशानुसार बालू माफिया के विरुद्ध कारवाई नहीं होने से अधिकारियों के क्रियाकलाप पर सवाल खड़े होने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष भी जब घाट समीप उजला बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. तो तत्कालीन सीओ ने खनन विभाग के निर्देशानुसार प्रशासनिक कारवाई कर बालु खुदाई पर रोक लगा दी थी. लेकिन बीते एक पखवारे से बालू खनन में जुटे कारोबारी उक्त स्थल पर अपनी रैयत का दावा कर धड़ल्ले से बालू खनन कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
उजले बालू का हो रहा अवैध खनन, बिगड़ रहा नदी का स्वरूप
उजले बालू का हो रहा अवैध खनन, बिगड़ रहा नदी का स्वरूप फोटो है 15 व 16 में कैप्सन- उसराहा घाट पर धड़ल्ले से ट्रैक्टर चालक कर रहे उजला बालू का खनन बेलदौर. विभाग एवं अधिकारियो के आदेशों की उजला बालू माफिया खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कोसी नदी के सुखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement