कोसी नदी में नाव का जुगाड़ पुल बनाने को लेकर कवायद हुई तेज फोटो है 2 मेंकैप्सन- जुगाड़ पुल का (फाइल फोटो)मुख्य बाते :- स्टील ब्रिज ध्वस्त होने पर नाव का जुगाड़ पुल बना था वैकल्पिक मार्ग बेलदौर. स्टील ब्रिज मरम्मती की आस टूटते ही नाविकों ने नाव के जुगाड़ पुल बनाने की कवायद तेज कर दी है. इससे नदी को पार करने वाले लोगों की मुश्किलें आसान होने की संभावना लग रही है. अब लोगों के आवागमन का एक मात्र विकल्प जुगाड़ पुल ही रह गया है. कैसे होगा जुगाड़ पुल जुगाड़ पुल के निर्माण में नाव संचालको द्वारा अपने अपने नावों को नदी में एक साथ जोड़ दिया जाता है. कोसी नदी में एक साथ जोड़े गये नाव पर बांस एवं पुआल को बिछा कर आवागमन बहाल किया जाता है. इससे नदी को पार करने में चार चक्का वाहन के साथ ही आम लागों को आवागमन की वैकल्पिक सुविधा मिल जाती है. नि : शुल्क पार करते हैं पैदल यात्री नाविकों द्वारा बनाये गये जुगाड़ पुल बन जाने से लोगों को घाट बाट की समस्या से अगले बाढ़ एवं बारिश के मौसम तक निजात मिल जायेगी. जुगाड़ पुल पर पैदल यात्री से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है. जबकि दो चक्का एवं चार चक्का वाहनों से निर्धारित भाड़ा की वसूली की जाती है. इससे प्राप्त आय से नाव पुल निर्माण में आई खर्च एवं रख रखाव की राशि की कटौती कर शेश राशि को नाव मालिकों के बीच समान रूप से बंटवारा कर दिया जाता है.पहले भी बन चुका है जुगाड़ पुल उल्लेखनीय है कि इस तरह का जुगाड़ पुल इस नदी में पहले भी दो बार बनाया जा चुका है जो आवागमन के लिए सफल रहा था. लेकिन इस बार जिला प्रशासन के द्वारा इजाजत नहीं दिए जाने से इस पुल का निर्माण कार्य में बाधा खड़ी हो रही थी. जुगाड़ पुल निर्माण के लिए गिरने लगी सामग्री जुगाड़ पुल निर्माण करने वाले नाविकों का नेतृत्व कर रहे अग्रहण नाव यातायात समिति के अनुसार जिला प्रशासन ने जुगाड़ पुल निर्माण के लिए लिखित सहमति नहीं दी है. इधर नाविकों ने लोगों की कठिनाई को देखते हुए जुगाड़ पुल निर्माण के लिए शनिवार से निर्माण स्थल पर बांस-बल्ले का गिरना शुरू कर दिया है. 15 दिनों में बन कर तैयार होगा जुगाड़ पुल नाव संचालकों ने बताया कि अगर किसी प्रकार की बाधा नहीं आयी तो 15 दिनों के अंदर जुगाड़ पुल का निर्माण कर आवागमन बहाल कर दिया जायेगा. लगभग 65 नाव जोड़ कर बनेगा जुगाड़ पुल नदी की बदली प्रकृति से घाटो के बीच बढी दूरी के कारण जुगाड़ पुल बनाने में लगभग 65 नाव की आवश्यकता होने की संभावना जतायी जा रही है. जबकि पिछले वर्ष महज 42 नाव को जोड़ कर ही जुगाड़ पुल बनाया गया था. 1 जनवरी 2015 से 29 मई 2015 तक इसने अपनी सेवा लोगों को उपलब्ध करायी.
BREAKING NEWS
कोसी नदी में नाव का जुगाड़ पुल बनाने को लेकर कवायद हुई तेज
कोसी नदी में नाव का जुगाड़ पुल बनाने को लेकर कवायद हुई तेज फोटो है 2 मेंकैप्सन- जुगाड़ पुल का (फाइल फोटो)मुख्य बाते :- स्टील ब्रिज ध्वस्त होने पर नाव का जुगाड़ पुल बना था वैकल्पिक मार्ग बेलदौर. स्टील ब्रिज मरम्मती की आस टूटते ही नाविकों ने नाव के जुगाड़ पुल बनाने की कवायद तेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement