10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया श्याम महोत्सव

खगड़िया : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 25 वां रजत जयंती श्याम महोत्सव दूसरे दिन भी धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को महोत्सव की शुरुआत सुबह 6 बजे से श्याम बाबा श्री मंगला आरती से हुई. आरती एक घंटे तक लगातार चलती रही. उसके बाद बाबा का भव्य शृंगार किया गया. इसके बाद बाबा को […]

खगड़िया : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 25 वां रजत जयंती श्याम महोत्सव दूसरे दिन भी धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार को महोत्सव की शुरुआत सुबह 6 बजे से श्याम बाबा श्री मंगला आरती से हुई. आरती एक घंटे तक लगातार चलती रही. उसके बाद बाबा का भव्य शृंगार किया गया.

इसके बाद बाबा को भोग लगाया गया. इसके बाद आज के बारस की पावन धोक का सिलसिला आरंभ हुआ. जिसमें सभी दंपत्ति गठ जोड़ कर बाबा की पूजा अराधना की. घी की ज्योति दिया. रजत जयंती के इस श्याम महोत्सव में श्री श्याम अखंड पाठ लगातार आठ घंटे तक चलता रहा. कोलकाता के कलाकार श्याम अग्रवाल ने अपने नृत्य नाटिका के साथ श्याम कथा के पाठ का वाचन किया. श्याम पाठ में लगभग 200 महिलाओं में लगातार आठ घंटे तक श्याम भगवान का पाठ किया.

इसके बाद श्याम महाआरती की गयी. इसमें 101 बड़े दियों से श्याम बाबा की महाआरती की गयी. जिसके बाद रवि बेरीबाल, राजा अग्रवाल, ओम प्रकाश दूबे ,शुभम शर्मा द्वारा एक से बढ़ कर एक श्याम भजन प्रस्तुत किये गये.

बाबा को सवामणी प्रसाद, छप्पन भोग भंडारा का भोग लगाया गया. पूरा श्याम दरबार कोलकाता से आये गणपति के कलाकारों द्वारा सजाया गया. जो अद्भुत लग रहा था. राजस्थान रीगस के खाटू धाम से बाबा के अलौकिक शिष्य मोहन दास का पावन सानिध्य भी श्याम कुंज खगड़िया को प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम को सफल बनाने में बद्री प्रसाद केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, जगदीश बजाज, प्रदीप दहलान, डॉ एसके पंसारी, राज कुमार, अग्रवाल, दीपक, राजेश केडिया, प्रमोद शर्मा, राहुल भीम सरिया, सरिता बजाज, संगीता बाजोरिया, श्याम बजाज, नारायण बजाज, पवन गुजरवासिया, रामू खंडेलिया, संजय सुल्तानियां, प्रदीप दहलान, विजय अग्रवाल, संजय खेतान, अनूप अग्रवाल, प्रशांत खंडेलिया, कैलाश बजाज, प्रमोद केडिया, पंकज दहलान, शुभम केडिया आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें