खगड़िया : जनता का कार्य करना ही प्राथमिकता है. विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर व कच्ची सड़क का कायाकल्प किया जायेगा. उक्त बातें जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत बननेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास के दौरान गौड़ा शक्ति में कहीं.
विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. पिछले तीन कार्यकाल में जो कार्य पूरा नहीं हो पाया उसे पूरा करना है. नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विकास कार्य में युवा की भागीदारी होनी चाहिए. वहीं लाभगांव पंचायत में विधायक लोगों से मिलीं और वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. मौके पर जदयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.