श्याम महोत्सव के अवसर पर निकाली गयी निशान यात्रा तीन दिवसीय 25वीं रजत जयंती श्याम महोत्सव शुरूनिशान यात्रा में 351 महिला व पुरूषों ने लिया भागजय श्री श्याम से गुंजायमान हुआ शहर मारवाड़ी युवा मंच व मिड टाउन ने किया आयोजनफोटो है-03, 04 ,05 ,06 एवं 07कैप्सन- शोभा यात्रा में शामिल महिला व पुरूष, झूमते युवा श्रद्धालु व महिला श्रद्धालु, निशान यात्रा में खाटू वाले श्याम, शोभा यात्रा में शामिल घुड़सवार खगडि़या. स्थानीय श्याम मित्र मंडल द्वारा 25वीं रजत जयंती श्याम महोत्सव सोमवार से शुरू हुआ. तीन दिवसीय रजत जयंती श्याम महोत्सव के प्रथम दिन बाबा श्याम की विशाल निशान यात्रा मंडल के संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल के घर से शुरू हुई. निशान यात्रा पूरे शहर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल श्री श्याम कुंज में आकर संपन्न हुई. श्री श्याम भजन-कीर्त्तन आदि कई कार्यक्रम विवाह भवन में शुरू हो गई. निशान यात्रा में 351 लोगों ने निशान उठाया जिसमें बच्चे, महिलाएं, पुरूष सभी शामिल थे. बाबा की निशान यात्रा में आगे-आगे छोड़े-हाथी चल रहे थे तथा घोड़े की बग्गी पर बाबा श्याम का विशाल दरबार बनाया गया था. जिसमें लोग शिश झुकाकर आशीर्वाद लेने आगे बढ़ रहे थे. जानकारी हो कि श्याम महोत्सव 25 वषार्े से लगातार हो रहा है. इस बार निशान यात्रा विशाल रूप से निकाली गयी. जिसे देखो वहीं जय श्री श्याम का नारा लगा रहे थे. इस महोत्सव के मुख्य जजमान विजय गुजरवासिया थे. निशान यात्रा में जगह-जगह पुष्पों की वर्षा की गई तथा जगह-जगह यात्रा का भरपूर स्वागत किया गया. मारवाड़ी युवा मंच व मिड टाउन तथा मारवाड़ी सेवा समिति तथा दादी भक्त मंडल के सदस्यों ने भी निशान यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. निशान यात्रा में कलकत्ता से आये कलाकारों द्वारा झांकियां भी प्रस्तुत की गई. शाम में बाबा श्याम की अखंड ज्योत भजन शुरू होगा तथा आज आरती, श्रृंगार , महाआरती, बारस की धोक आदि कई कार्यक्रम दो दिन तक चलेगी. श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश केडिया, उपाध्यक्ष नारायण बजाज, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन गुजरवासिया ने इस बार के महोत्सव को अद्भूत एवं विशाल महोत्सव बनाने की बात कही. निशान यात्रा के प्रभारी सीताराम बजाज, संजय खेतान, शुभम केडिया, हर्ष शर्मा आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जन बजाज, संजय सुल्तानियां, श्याम बजाज, कैलाश मोटानी, विजय सुल्तानियां, राजेश बजाज, पंकज दहलान, संजय पालड़ीवाल, विष्णु बजाज, संदीप कोडिया, रोहित बजाज, महेश भीमसारिया, पदम जगनानी, मुरारी केडिया, दीपक बजाज, उज्जवल तुलस्यान, प्रमोद केडिया, मीरा गोयनका आदि तत्पर देखे गये.
BREAKING NEWS
श्याम महोत्सव के अवसर पर निकाली गयी निशान यात्रा
श्याम महोत्सव के अवसर पर निकाली गयी निशान यात्रा तीन दिवसीय 25वीं रजत जयंती श्याम महोत्सव शुरूनिशान यात्रा में 351 महिला व पुरूषों ने लिया भागजय श्री श्याम से गुंजायमान हुआ शहर मारवाड़ी युवा मंच व मिड टाउन ने किया आयोजनफोटो है-03, 04 ,05 ,06 एवं 07कैप्सन- शोभा यात्रा में शामिल महिला व पुरूष, झूमते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement