ग्रीटिंग्स के जरिये दोस्तों को लुभाने की तैयारी में जूटे युवा फोटो है 5 में कैप्सन- ग्रीटिंग्स खरीदते युवा प्रतिनिधि, खगड़िया. कहा जाता है कि जीवन के सारे रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता सबसे महत्वूपर्ण होता है. ऐसे की खास दोस्त को अपनी भावनाओं का अहसास दिलाने की तैयारी में युवा वर्ग अभी से ही जूट गये हैं. नया साल करीब है. ऐसे में युवा अपने अपने दोस्तो, रिश्तेदारों आदि को ग्रीटिंग्स के माध्यम से लुभाने की तैयारी कर रहे हैं. जिसकी तैयारी शहर के कई गिफ्ट दुकानदारों ने पहले से कर ली है. शहर के बड़े व छोटे गिफ्ट दुकानों में ग्रीटिंग्स कार्ड सज गये हैं. रंग बिरंगे कार्डस युवाओं के बीच आकर्षक बना हुआ है. बड़ी संख्या में युवा अपनों के लिए कार्ड खरीदते नजर आ रहे हैं. ग्रीटिंग्स का क्रेज बरकरारआज सूचना क्रांति ने इतना विकास किया है कि हर हाथ में मोबाइल है. ज्यादा लोग मोबाइल के माध्यम से ही अपनों को नये साल की बधाई देते हैं. लेकिन आज भी युवाओं के बीच ग्रीटिंग्स का क्रेज बना हुआ है. आज फेसबुक,व्हाट्स अप , मोबाइल मैसेज का ही प्रयोग प्रचलन में है. लोग इंटरनेट के माध्यम से एक से बढ़ कर एक ग्रीटिंग्स लोड कर अपनों को संदेश दे रहे हैं. फेसबुक व व्हाट्स पर पर संदेशआजकल दोस्तों को याद करने के लिए और उन तक अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए फेसबुक, व्हाट्स अप आदि का प्रचलन बढ़ गया है. युवा इसे पंसद भी कर रहे हैं. इसके साथ ही मेल और मोबाइल मैसेज भी नये साल की बधाई का संदेश देने के लिए प्रयोग किया जा रहा है.कहते हैं दुकानदार पूर्वी केबीन ढाला के समीप के दुकानदार अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि नये वर्ष में शुभकामना संदेश देने के लिए विभिन्न कंपनी व विभिन्न डिजाइन के कार्ड उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि आरचीज ब्रांड के कार्ड की मांग ज्यादा है. कहते हैं युवा युवा अजीत कुमार, मनीष कुमार, बलराम कुमार आदि ने बताया कि चाहे नेट का जमाना आ गया हो या फेसबुक का फैशन बढ़ गया हो. लेकिन ग्रीटिंग्स कार्ड की अपनी बात है. नये साल को लेकर बाजार में कई डिजाईन के कार्ड उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि वे कन्फयूज हैं कौन सा कार्ड खरीदे. वहीं बलराम ने बताया कि दोस्तों को ग्रीटिंग्स कार्ड देकर नये साल की बधाई देने का मजा ही कुछ और है. कार्ड में अपने दिल की सारी बातें कह सकते हैं.
BREAKING NEWS
ग्रीटग्सिं के जरिये दोस्तों को लुभाने की तैयारी में जूटे युवा
ग्रीटिंग्स के जरिये दोस्तों को लुभाने की तैयारी में जूटे युवा फोटो है 5 में कैप्सन- ग्रीटिंग्स खरीदते युवा प्रतिनिधि, खगड़िया. कहा जाता है कि जीवन के सारे रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता सबसे महत्वूपर्ण होता है. ऐसे की खास दोस्त को अपनी भावनाओं का अहसास दिलाने की तैयारी में युवा वर्ग अभी से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement