धीमी गति से हो रहा विद्युतीकरणबेलदौर. पंडित दीनदयाल ज्योति ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. इससे दूसरे चरण के ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक किसी भी वंचित गांवों में बिजली की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. योजना का क्रियान्वयन कच्छप गति से किये जाने से लाभान्वितों में नाराजगी है. इस योजना के तहत विद्युत से वंचित गांवों को विद्युतीकरण कार्य करने के लिए पिछले वर्ष नवंबर माह से कायार्रंभ करने की स्वीकृति दी गयी. कार्य एजेंसी के सुस्त गति से कार्य किये जाने का नतीजा यह निकला कि इस योजना के क्रियान्वयन के एक वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी किसी गांव को इस योजना के तहत राेशन नहीं किया जा सका. इन गांवों में बिजली की रोशनी कब तक चमकेगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. उल्लेखनीय है कि इस चरण के तहत दिघौन, सकरोहर, सठमा, ददरौजा आदि गांवों में कई माह पूर्व पोल लगाये गये. पर उस पोल पर अब तक तार नहीं लगाया गया है. इसी तरह बोबिल, कुम्हरैली, सकरोहर, फरेबा बासा, हरिपुर, टोपड़ा बासा, उदहा बासा आदि गांव जिसके लगभग एक किलोमीटर के परिधि में बिजली की सुविधा उपलब्ध है. इन गांवों को भी विद्युतीकरण कार्य कर पाने में कार्य एजेंसी सफल नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि कार्य एजेंसी अगर सही तरीके से विद्युतीकरण कार्य करती तो इन गांवों में आसानी से विद्युतीकरण कार्य को पूरा किया जा सकता था. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. बिजली से वंचित गांव के लोगों ने अधिकारियों से विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
धीमी गति से हो रहा वद्यिुतीकरण
धीमी गति से हो रहा विद्युतीकरणबेलदौर. पंडित दीनदयाल ज्योति ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. इससे दूसरे चरण के ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब तक किसी भी वंचित गांवों में बिजली की रोशनी नहीं पहुंच पायी है. योजना का क्रियान्वयन कच्छप गति से किये जाने से लाभान्वितों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement