होटलों में चल रहा शराब का दौर गोगरी .चुनाव और आचार संहिता खत्म होते ही होटलों में जाम टकराने लगे हैं. महेशखूंट से जमालपुर, परबत्ता ,अगुवानी घाट तक के होटल सुबह होते ही शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. इन होटलों में शराबियों का हुड़दंग और मारपीट की घटना आम बात हो गयी है. इसके अलावा रोड पर स्थित शराब के ठेकों के पास लगाने वाली ठेला पर भी शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है. गोगरी थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर गोगरी जमालपुर के बायपास स्थित होटलों पर खुलेआम जाम छलकाए जा रहे हैं. अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क के रजिस्ट्री चौक, बायपास रोड पर और अगुवानी घट तक कई होटल हैं. इन होटलों पर लांग रूट पर चलने वाले वाहन रुकते हैं. इस दौरान इनकों यहां खाना खाने के साथ पीने तक की सुविधा मुहैया कराई जाती है. इसके लिए शराब की कीमत भी ठेकों से अधिक देनी पड़ती है. गोगरी के बायपास रोड , रामपुर रोड , शिरनियां के शराब ठेका , इटहरी के अंडा दुकान, फुदिकचक का पीएम स्कूल, फुदिकचक रोड पर ग्रामीण बैंक के बगल में समोसा दुकान आदि दर्जनों जगह ठेले की दुकान पर भी इन शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. आये दिन होने वाली घटनाओं के बाद लोगों ने इसकी शिकायत कई बार थाने में भी की है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
होटलों में चल रहा शराब का दौर
होटलों में चल रहा शराब का दौर गोगरी .चुनाव और आचार संहिता खत्म होते ही होटलों में जाम टकराने लगे हैं. महेशखूंट से जमालपुर, परबत्ता ,अगुवानी घाट तक के होटल सुबह होते ही शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. इन होटलों में शराबियों का हुड़दंग और मारपीट की घटना आम बात हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement