23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत

करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत आठ वर्षीय भतीजे को बचाने के प्रयास में पवन की भी गयी जानछत से गुजरे 11 हजार बोल्ट के तार से हुई घटनाफोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- अस्पताल में लगी लोगों की भीड़ व रोते-बिलखते परिजन प्रतिनिधि, गोगरीथाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 बाइपास रोड […]

करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत आठ वर्षीय भतीजे को बचाने के प्रयास में पवन की भी गयी जानछत से गुजरे 11 हजार बोल्ट के तार से हुई घटनाफोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- अस्पताल में लगी लोगों की भीड़ व रोते-बिलखते परिजन प्रतिनिधि, गोगरीथाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 बाइपास रोड स्थित सत्संग भवन के समीप करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत शुक्रवार को हो गयी. झौआ बहियार निवासी पवन पटेल कई वर्षों से जमालपुर बाजार में घर बना कर रह रहे थे. घर के छत के समीप से 11 हजार वोल्ट का तार गया हुआ है. पवन पटेल का आठ वर्षीय भतीजा अंशु कुमार छत पर खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक तार की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में अपने भतीजे को आते देख पवन पटेल (30) ने उसे बचाने का प्रयास किया. इससे वह भी करंट की चपेट में आ गया. इससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. करंट लगने की सूचना पर तुरंत ही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया. घटना दोपहर में होने के कारण बाजार में अफरातफरी की स्थिति बन गयी. लोग करंट के भय से इधर-उधर भागते दिखे. अचानक घटी घटना से जमालपुर बाजार में शोक का माहौल है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार मिश्र ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें