रांकोडीह में भगवती जागरण का आयोजन फोटो है 16 व 17 मेंकैप्सन- उपस्थित भीड़ व मां काली की प्रतिमा जागरण के गीत पर झूम उठे श्रद्धालु40 बकरे की दी गयी बली प्रतिनिधि, खगड़िया सदर प्रखंड के रांको डीह में गुरुवार की देर रात काली पूजा के अवसर भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें अन्य जिले के कलाकार सहित नेपाल के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन गांव के ही सुलोचना देवी ने किया. जिसके बाद एक से बढ़ कर एक देवी गीत पर दर्शक रात भर डटे रहे. नेपाल से आयी कलाकार चांदनी ने एक बढ कर एक गीत गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी. उल्लेखनीय है कि मां काली की प्राण प्रतिष्ठा 10 नवंबर की देर रात की गयी थी. जिसके बाद दीपावली के दिन शून्य रखा गया था. गुरुवार को पूजा अराधना के बाद बली कार्यक्रम किया गया. जिसमें लगभग 40 बकरे की बली दी गयी. वहीं शुक्रवार को दिन में भी सिमरी बख्तियारपुर से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिखा कर लोगों का मनोरंजन किया. कलाकार के द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे एक से बढ़ कर एक गीत पर लोग लोग अपना जगह छोड़ने को तैयार नहीं थे. पूजा कमेटी के अध्यक्ष सिकंदर गुप्ता ने बताया कि मां की अाराधना से बीते तीन दिनों से की जा रही है. जिसमें पूरा ग्रामीण का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में भी भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एक से बढ़ एक कलाकार द्वारा गीत सहित नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे. पूजा अर्चना व खोइछा भरायी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. पूजा कमेटी के व्यवस्थापक मनोज पंडित ने बताया कि पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुफस्सिल थाना का सहयोग लिया जा रहा है. वहीं कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मां काली का विसर्जन शनिवार को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रूट चार्ट के अनुसार ही मां काली का विसर्जन स्थानीय गंडक नदी में किया जायेगा. जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सुधीर कुमार सिंह, रोशन सिंह, सचिन कुमार सिंह, राजेंद्र पंडित, प्रदीप सहनी, मनोरंजन कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, अजीत कुमार सिन्हा, विनोद गुप्ता, प्रमोद सहनी, शंभु पंडित आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रांकोडीह में भगवती जागरण का आयोजन
रांकोडीह में भगवती जागरण का आयोजन फोटो है 16 व 17 मेंकैप्सन- उपस्थित भीड़ व मां काली की प्रतिमा जागरण के गीत पर झूम उठे श्रद्धालु40 बकरे की दी गयी बली प्रतिनिधि, खगड़िया सदर प्रखंड के रांको डीह में गुरुवार की देर रात काली पूजा के अवसर भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement