खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही बस स्टैंड का निर्माण 6 करोड़ 55 लाख की लागत से किया जाएगा. बस स्टैंड निर्माण के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने की जानकारी सदर विधायक छत्रपति यादव को दिया गया. सदर विधायक छत्रपति यादव ने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए 31 मार्च 2025 को नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखकर निर्माण के लिए कहा गया था. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने पत्र लिखकर बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए 6 करोड़ 55 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. सदर विधायक ने मंत्री द्वारा राशि की स्वीकृति किये जाने पर बधाई दी. विधायक श्री यादव ने बताया कि रसौंक पंचायत एवं तिनगछिया (उत्तर माड़र पंचायत ) के बीच कोशी नदी बुढ़वा घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही पुल निर्माण की मांग जनता का पूरा हो जाएगा. पुल के निर्माण हो जाने से रसौंक से लेकर तिनगछिया होते हुए छमसिया सारो के रास्ते सोनमनकी पुल से जुड़ जाएगा. जिससे हजारों एकड़ जमीन के मालिक को बसावट तथा नयी जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होगा. बताया जाता है कि लंबे समय से यहां की जनता पुल की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है