महेशखूंट स्टेशन : हजारों यात्रियों के लिए एक चापाकल दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर यात्री शेड भी नहींरात में अंधकार में डूब जाता है रेलवे स्टेशनप्रतिनिधि, महेशखूंटकटिहार -बरौनी रेल के बीच अति महत्वपूर्ण स्टेशन है महेशखूंट. यहां से गोगरी, चौथम, बेलदौर, परबत्ता के अलावा अन्य जगह के लोग भी ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि यह स्टेशन रेल विभाग को लाखों की रोजाना आमदनी देने वाला स्टेशन है. पर, यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों की असुविधा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. पेयजल, यात्री शेड, शौचालय, स्टेशन की चहारदीवारी की बात करना तो सरासर बेमानी होगी.यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहींस्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. दूर दराज से आने वाले यात्री स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर बैठ कर ही ट्रेन का इंतजार करते हैं. इसके अलावा यदि शौचालय की बात की जाये, तो स्टेशन पर मात्र दो शौचालय हैं, जिसमें हमेशा ताला लगा रहता है. पानी के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर आना पड़ता है, नहीं तो बोतल बंद पानी ही लोगों को खरीदना पड़ता है. रात में अंधकार में डूब जाता है स्टेशनरोजाना सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि रात में बिजली नहीं रहने की स्थिति में पूरा स्टेशन अंधेरे के आगोश में डूबा रहता है. इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने रेलवे के वरीय अधिकारी को लिखा भी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए वे लोग जब लौट कर आते हैं तो भगवान से मनाते हैं कि विद्युत आपूर्ति बंद न हो.कहते हैं यात्री सोमवार को स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े गोगरी मदारपुर के धर्मराज यादव, सहरसा के दिलखुश पासवान, पसराहा के बनारसी सिंह, कटिहार के गौरव कुमार, मदारपुर के रंजन कुमार आदि ने बताया कि ऐसी अव्यवस्था के बीच स्टेशन का संचालन कैसे हो रहा है. यह तो उनलोगों की समझ से परे है. पिछले एक घंटे से ट्रेन के इंतजार में यहां खड़े हैं. स्टेशन पर यात्रियों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है. इससे बड़ी असुविधा क्या होगी. गरमी के मौसम में यहां धूप में रेल यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. इसके अलावा पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था नहीं है. लोगों ने यहां व्याप्त असुविधा को तुरंत दूर करने की मांग की है.कहते हैं एसएसएसएस अवधेश ठाकुर ने बताया कि यहां व्याप्त अव्यवस्था के बारे में कई बार विभागीय अधिकारी को पत्र लिखा गया है. जल्द ही कुछ न कुछ समाधान हो जायेगा. दो नंबर प्लेटफाॅर्म के विस्तार पर भी विभाग विचार कर रहा है. जल्द ही स्टेशन की सभी समस्याएं समाप्त हो जायेंगी.
BREAKING NEWS
महेशखूंट स्टेशन : हजारों यात्रियों के लिए एक चापाकल
महेशखूंट स्टेशन : हजारों यात्रियों के लिए एक चापाकल दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर यात्री शेड भी नहींरात में अंधकार में डूब जाता है रेलवे स्टेशनप्रतिनिधि, महेशखूंटकटिहार -बरौनी रेल के बीच अति महत्वपूर्ण स्टेशन है महेशखूंट. यहां से गोगरी, चौथम, बेलदौर, परबत्ता के अलावा अन्य जगह के लोग भी ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement