17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श क्लब ने जलकौड़ा जूनियर को 4-1 से हराया

आदर्श क्लब ने जलकौड़ा जूनियर को 4-1 से हराया फोटो 9 मेंकैप्सन: फुटबॉल मैच में विजेता टीमप्रतिनिधि, खगड़िया जिला फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन जलकौड़ा के खेल मैदान में फुटबॉल मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन जलकौड़ा जूनियर बनाम आदर्श स्पोर्टिंग क्लब […]

आदर्श क्लब ने जलकौड़ा जूनियर को 4-1 से हराया फोटो 9 मेंकैप्सन: फुटबॉल मैच में विजेता टीमप्रतिनिधि, खगड़िया जिला फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन जलकौड़ा के खेल मैदान में फुटबॉल मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन जलकौड़ा जूनियर बनाम आदर्श स्पोर्टिंग क्लब चांदपुरा के बीच खेला गया. आदर्श स्पोर्टिंग क्लब चांदपुरा ने जलकौड़ा जूनियर की टीम को 4-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच के मध्यांतर पूर्व से ही चांदपुरा की टीम ने जलकौड़ा जूनियर टीम पर दबदबा बना कर 3 गोल कर बढ़त बना ली. मध्यांतर के बाद जलकौड़ा जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चांदुपरा टीम पर एक गोल दाग कर रोमांच पैदा कर दिया. चांदपुरा के खिलाड़ियों ने जलकौड़ा पर एक गोल दागकर 4-1 से बढ़त बना ली. मुख्य अतिथि एनआइएस कोच मो शकील अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. रेफरी रामउदय पोद्दार, सदाचक, मो शाहनवाज व विपिन कुमार थे. मंगलवार को लीग का तीसरा मुकाबला चांदपुरा बनाम न्यू क्लब रानीसकरपुरा के बीच खेला जायेगा. मौके पर मो कमालउद्दीन, मो अल्तमस, मो नसीर जाफरी, मो सबीर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें