पीएचसी में महिला चिकित्सा की मांग
मानसी : स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक के नहीं रहने से महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सात पंचायतों के इस पीएचसी में महिला मरीजों की संख्या भी अधिक देखा गया है. लोगों का कहना है की महिला मरीज पुरुष चिकित्सक के पास खुलकर अपनी बीमारी को बताने में संकोच करती है
जिस कारण सही ढंग से ईलाज नहीं हो पाता है. संपन्न लोग निजी क्लिनिक में जाकर महिला चिकित्सक से ईलाज करा लेतें है, लेकिन गरीब महिला मरीजों को मजबुरन पुरुष चिकित्सक पर ही निभर्र रहना पड़ता है.
जहां ये अपनी परेशानी खुलकर नहीं बोल पाती हैं. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं सरपंच संघ के प्रखंड अघ्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया की स्थानीय पीएचसी में महिला मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती हैं, इसमेें ज्यादातर गरीब तबके के रहते हैं.जो प्राइवेट क्लिनिक जाने में असमर्थ होते है.
लेकिन पीएचसी में एक भी महिला चिकित्सक नहीं हैं. जिस कारण महिला रोगी को ईलाज में परेशानी होता है. उन्होंने विभाग के वरीय पदाघिकारी से स्थानीय पीएचसी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना का मांग की है.