स्टेशन रोड में फिर सजने लगी देह व्यापार की मंडी
खगड़िया : रेलवे स्टेशन परिसर सहित स्टेशन रोड बना ठिकाना कई होटलों में देह व्यापार का फैला जाल फर्जी नाम-पते के आधार पर घंटे के हिसाब से हो रही कमरों की बुकिंगघंटे भर का किराया 200 से 500 रुपये तक वसूलते हैं होटल संचालक बीते महीने में होटलों में हुई छापेमारी में देह व्यापार का हुआ था परदाफाश कुछ दिनों तक देह का काला कारोबार बंद रहने के बाद फिर से धंधा शुरू प्रतिनिधि, खगड़ियारेलवे स्टेशन रोड में फिर से देह व्यापार की मंडी सजने लगी है.
इस काले धंधे में कई होटल संचालक भी संलिप्त बताये जाते हैं. रेलवे स्टेशन परिसर को देह के धंधे में लिप्त महिलाओं ने ठिकाना बना रखा है. जहां से ग्राहकों को पटाने के बाद होटलों में ले जाया जाता है. बीते महीने प्रभात खबर द्वारा देह व्यापार जैसे घिनौने कारोबार का मुद्दा प्रमुखता से उठाने के बाद सदर थाना पुलिस ने कई होटलोें में छापेमारी की थी. इसमें कई लोगों को रंगरेलियां मनाते हुए गिरफ्तार भी किया गया. साथ ही देह के धंधे में लिप्त महिलाओं को भी पकड़ा गया.
इस मामले में थाने में होटल संचालक सहित अन्य पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. इसके बाद कुछ दिनों तक देह व्यापार पर लगाम लगा रहा. पर, एक बार फिर से देह के सौदागरों ने घिनौना खेल खेलना शुरू कर दिया है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार ने कहा कि स्टेशन परिसर को देह व्यापार में संलिप्त महिलाओं का ठिकाना नहीं बनने दिया जायेगा. ऐसे तत्वों से रेल पुलिस सख्ती से निबटेगी. फर्जी नाम-पता के आधार पर होटलों में बुकिंग सूत्रों की मानें तो स्टेशन रोड से लक्ष्मी टॉकिज रोड, एमजी मार्ग स्थित कई होटलों में देह व्यापार का जाल फैला हुआ है. यहां पर फर्जी नाम-पता के आधार पर कमरे की बुकिंग की जाती है. इतना ही नहीं रंगरेलियां मानने के लिए घंंटे के हिसाब से कमरों की बुकिंग की जाती है.
इसके लिए 200 से 500 रुपये की दर से ग्राहकों से पैसे ऐंठे जाते हैं. सूत्रों की मानें तो बाजार में स्थित करीब आधा दर्जन होटलों में देह व्यापार का धंधा बेरोकटोक चल रहा है. हालांकि पुलिस से बचने के लिए होटल संचालकों द्वारा रजिस्टर को दुरुस्त रखा जाता है, पर कमरे के अंदर कुछ और खेल चलता है. बताया जाता है कि कमरा बुक करने पर देह व्यापार करने वाली महिलाओं को प्रति ग्राहक के हिसाब से कमीशन भी दिया जाता है.