14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान हथेली पर रख कर करते हैं रेलवे ट्रैक पार

खगड़िया : स्थानीय जंकशन पर लाखों रुपये खर्च कर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उपरगामी पुल का निर्माण कराया गया था, ताकि रेल यात्री सुरक्षित रहें. पर, रेलयात्री रेल गाड़ी से उतरने के साथ अपने जिंदगी की परवाह नहीं करते हैं. रेलयात्री आनंद भारती, प्रिया सुमन, अरविंद आदि ने बताया कि रेलवे में दुर्घटना […]

खगड़िया : स्थानीय जंकशन पर लाखों रुपये खर्च कर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उपरगामी पुल का निर्माण कराया गया था, ताकि रेल यात्री सुरक्षित रहें. पर, रेलयात्री रेल गाड़ी से उतरने के साथ अपने जिंदगी की परवाह नहीं करते हैं. रेलयात्री आनंद भारती, प्रिया सुमन, अरविंद आदि ने बताया कि रेलवे में दुर्घटना होने में रेलवे सुरक्षा बल तथा रेल पुलिस की अहम भूमिका रही है,

क्योंकि रेलवे ट्रैक पार करते रेल यात्री को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कभी दंडित नहीं किया जाता है और न ही इस ओर कभी सुरक्षा को लेकर जंकशन पर अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के द्वारा संयुक्त प्रयास किये जाने पर रेल यात्री के द्वारा रेलवे ट्रैक पर करना बंद हो जायेगा.

कहते हैं रेलवे प्रभारी निरीक्षकआरपीएफ के प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करना चाहिए. इसके लिए उपरगामी पुल बना हुआ है. इसके लिए बराबर घोषणा की जाती है. बैरिकेटिंग के नहीं रहने के कारण रेल यात्री रेलवे ट्रैक पार करते हैं. उन्होंने बताया कि इसे रोक थाम के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जायेगा. रेलवे ट्रैक पार करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. कहते हैं रेल थानाध्यक्ष रेल थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी से बात कर अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें