14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों के लिए लाभदायी है रिवर्स मोरगेज योजना

बुजुर्गों के लिए लाभदायी है रिवर्स मोरगेज योजना खगड़िया. कलयुगी पुत्र से निबटने के लिए रिवर्स मोरगेज योजना बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही बुजुर्गों को स्वावलंबी बनाना है, ताकि अंतिम के दिनों में उन्हें अपने पुत्रों के सामने हाथ न फैलाना पड़े. ऐसा प्राय: देखा जाता है कि […]

बुजुर्गों के लिए लाभदायी है रिवर्स मोरगेज योजना खगड़िया. कलयुगी पुत्र से निबटने के लिए रिवर्स मोरगेज योजना बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही बुजुर्गों को स्वावलंबी बनाना है, ताकि अंतिम के दिनों में उन्हें अपने पुत्रों के सामने हाथ न फैलाना पड़े. ऐसा प्राय: देखा जाता है कि जिन बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य के लिए उनके माता-पिता सारी जिंदगी कड़ी मेहनत करते हैं. संस्कार देने, उच्च शिक्षा देने के लिए बड़े विद्यालयों में अपने पढ़ाते हैं, लेकिन अंतिम समय में यही बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता की जिम्मेदारियों से मुंह फेर लेते हैं. ऐसे में उन बुजुर्गों के सामने पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे पीड़ित माता-पिता के भरण पोषण के लिए बैंकों के द्वारा रिवर्स मोरगेज योजना चलायी गयी है. हालांकि यह योजना काफी पुरानी है, लेकिन जानकारी के अभाव में इस जिले के बुजुर्ग इस योजना के लाभ से वंचित रह रहे हैं. कैसे मिलता है लाभ रिवर्स योजना के लाभ के लिए अपने बच्चों से प्रताड़ित बुजुर्ग माता-पिता को अपने हिस्से की संपत्ति को बैंक पास गिरवी रखनी पड़ती है. एलडीएम सजल चटराज के मुताबिक बैंक मोरगेज योजना के लिए आवेदन देने वाले बुजुर्ग की संपत्ति का मूल्यांकन करती है. फिर इसी हिसाब से उन्हें प्रत्येक माह भरण-पोषण के लिए राशि दी जाती है. बैंक के पास गिरवी रखी गयी संपत्ति पर दखल बुजुर्ग का ही रहता है. उनके (बुजुर्ग) मरने के बाद बैंक गिरवी रखी गयी संपत्ति पर अपना दावा करता है. अगर बीच में चाहे तो बुजुर्ग बैंक द्वारा दी गयी राशि को वापस कर अपनी संपत्ति को मुक्त करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें