महिलाओं ने भी किया मतदान
गोगरी : परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक महिलाओं ने भी मतदान करने में काफी उत्साह दिखाया. वैसे तो कमोबेश छिटपुट रूप से सभी केंद्रों पर महिलाएं दिखीं.
लेकिन अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्र में अच्छी संख्या में नकाब पहन कर वोट डालने आयी महिलायें देखी गयी. सही मतदाता की पहचान के लिए महिला मतदानकर्मी तैनात की गयी थी. पर्दानशीं महिलाओं ने भी शातिंपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.