14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू के बिना नहीं बनेगी सरकार

परिवार व कुरसी के चक्कर में बिहार को बरबाद करने पर तुले हैं लालू-नीतीश परबत्ता में गरीबों की बहू-बेटियों की इज्जत की बोली लगा रही सरकार परबत्ता : प्रखंड के जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के मैदान में सोमवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पार्टी […]

परिवार व कुरसी के चक्कर में बिहार को बरबाद करने पर तुले हैं लालू-नीतीश

परबत्ता में गरीबों की बहू-बेटियों की इज्जत की बोली लगा रही सरकार
परबत्ता : प्रखंड के जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के मैदान में सोमवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पार्टी प्रत्याशी डॉ सुहेली मेहता के पक्ष में प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया. पप्पू यादव ने कहा कि वह जीने नहीं, अपनों के लिए मरने आये हैं.
उन्होंने नीतीश कुमार व लालू यादव पर शब्दवाण चलाते हुए कहा कि लालू यादव को परिवार वाद चलाना है, जबकि नीतीश कुमार को कुरसी बचानी है.
शिरोमणि टोला प्रकरण पर कहा कि जब गरीब खुले आसमान के नीचे भूखे सो रहे थे, तब ये नेता कहां थे. इसे छोटी घटना बता कर पीड़ितों के घाव पर नमक छिड़कने वालों को इस बार चुनाव में जनता जरूर सबक सिखायेगी. एक वर्ष में सबसे ज्यादा दुष्कर्म दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के साथ हुआ है.
गरीब की बेटी की इज्जत तार-तार कर उन्हें इंदिरा आवास, शौचालय, चापाकल देकर प्रशासन चुप करने का प्रयास करता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या दुनिया की कोई भी सुविधा दे देने से बहू-बेटियों की इज्जत वापस मिल जायेगी. मुख्यमंत्री कहते हैं डॉ सुहेली मेहता बाहरी हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि बहू कभी बाहरी नहीं होती.
बहू काे समाज व परिवार में ऊंचा दर्जा प्राप्त है. वे जात-पात व मजहब से ऊपर उठकर गरीबों की आवाज को बुलंद किये हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी सरकार पीड़ितों का साथ देने में पीछे रही, वहां पप्पू यादव पूरे दम खम के साथ खड़ा रहा है. वह हर तबके के लोगों को चाहे वे जिस भी जाति-धर्म के हों सभी को अपने बल बूते पर मदद की है. उन्होने यह भी कहा कि बिहार में कोई भी सरकार पप्पू यादव के बिना नहीं बन सकती है
.
उन्होंने समाज के सबसे बड़े दुश्मन बेराजगारी, भ्रष्टाचारी और गरीबी से मिल कर लड़ाई की अपील करते हुए डॉ सुहेली मेहता को जिताने की अपील की. अध्यक्षता पार्टी नेता एवं पूर्व मुखिया अजय चौरसिया तथा संचालन अखिलेश्वर दास ने किया. सभा को पार्टी प्रत्याशी डॉ सुहेली मेहता, मो नूर मोहम्मद मेहदी, झीगों पंडित, सिन्धू सिंह, पवन यादव, राजेश झा आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें