17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेगी महिला आयोग की टीम,परबत्ता प्रकरण. पीड़ितों ने की शिकायत

खगड़िया : परबत्ता के शिरोमणि टोला में दबंगों द्वारा महादलितों पर किये गये अत्याचार का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.विभिन्न दलों के नेताओं के तूफानी दौरा के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को घटना की जांच करने प्रभावित गांव पहुंच रही है. टीम में राष्ट्रीय महिला […]

खगड़िया : परबत्ता के शिरोमणि टोला में दबंगों द्वारा महादलितों पर किये गये अत्याचार का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.विभिन्न दलों के नेताओं के तूफानी दौरा के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को घटना की जांच करने प्रभावित गांव पहुंच रही है.

टीम में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू, सलाहकार नेहा महाजन गुप्ता, अधिवक्ता ब्रजेश कुमार, रितेश कुमार शामिल हैं. टीम परबत्ता के नयागांव शिरोमणि टोला पहुंच कर पीड़ित परिवारों व महिलाओं से पूछताछ करने के अलावा घटना का विस्तृत जायजा लेगी.

घटना की शिकार 14 महिलाओं ने नयी दिल्ली पहुंच कर राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम का गठन कर पूरी घटना की जांच का निर्णय लिया गया है.

आयोग की सदस्य सह टीम का नेतृत्व कर रहीं सुषमा साहू ने बताया कि आयोग के समक्ष महिलाओं ने पहुंच कर शरीर के जख्म दिखाते हुए बर्बरता की पूरी कहानी बयां की थी. पीड़ित महिलाओं का कहना था कि
जिला प्रशासन जबरदस्ती गांव भेजना चाहता है. उनलोगों ने आयोग को बताया कि पुलिस प्रशासन कहता है कि गांव में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवा दिया गया है. महिलाओं ने प्रशासन के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के वक्त पहुंची पुलिस को भी जब दबंगों ने नहीं बख्शा, तो ऐसे में उनके दावे पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. वे लोग किसी कीमत पर गांव नहीं लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें