खगड़िया : परबत्ता के शिरोमणि टोला में दबंगों द्वारा महादलितों पर किये गये अत्याचार का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.विभिन्न दलों के नेताओं के तूफानी दौरा के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को घटना की जांच करने प्रभावित गांव पहुंच रही है.
टीम में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू, सलाहकार नेहा महाजन गुप्ता, अधिवक्ता ब्रजेश कुमार, रितेश कुमार शामिल हैं. टीम परबत्ता के नयागांव शिरोमणि टोला पहुंच कर पीड़ित परिवारों व महिलाओं से पूछताछ करने के अलावा घटना का विस्तृत जायजा लेगी.
घटना की शिकार 14 महिलाओं ने नयी दिल्ली पहुंच कर राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद आयोग के अध्यक्ष के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम का गठन कर पूरी घटना की जांच का निर्णय लिया गया है.