फोटो 5 मेंकैप्सन- परिचय प्राप्त करते अतिथिप्रतिनिधि, मानसीरेलवे मैदान में चल रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद साह मेमोरियल सेवन साइड फुटबॉल टूनार्मेंट का पांचवां मैच गुरुवार को नयन स्पोर्ट्स क्लब बनाम एआइएसएफ स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. मैच 2.2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. मध्यांतर के पूर्व नयन क्लब के रवि कुमार ने पहला गोल मारा. जवाब मंे एआइएसएफ को पेनॉल्टी का मौका मिला. इसे टीम के खिलाड़ी विजय ने गोल में तब्दील कर दिया. मध्यांतर के बाद नयन क्लब के जितेंद्र ने दूसरा गोल मार कर टीम को 2.1 से बढ़त दिला दी. खेल के अंतिम समय मंे एआइएसएफ के विपिन ने दूसरा गोल मार कर टीम को 2. 2 की बराबर पर ला दिया. मैच में मुख्य निर्णायक शंकर सिंह व सहायक निर्णायक रौशन गुप्ता एव दयानंद राम थे. उद्घोषक चंद्रगुप्त कुमार थे. मैच के पूर्व मुख्य अतिथि अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर गुड्डू यादव, दिवाकर यादव, विनोद गुप्ता, धर्मेंद्र पोद्दार, पप्पू रजक, विपिन आनंद, पंकज भगत, पिंटू श्रीवास्तव, रविश कुमार, गुंजन कुमार, मिथुन, त्रानेश, विपिन, श्रीराम, पप्पु यादव, दयानंद यादव, नवल शर्मा, टुनटुन यादव, विपिन बिहारी आदि उपस्थित थे.
नयन क्लब बनाम एआइएसएफ का मैच ड्रॉ
फोटो 5 मेंकैप्सन- परिचय प्राप्त करते अतिथिप्रतिनिधि, मानसीरेलवे मैदान में चल रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद साह मेमोरियल सेवन साइड फुटबॉल टूनार्मेंट का पांचवां मैच गुरुवार को नयन स्पोर्ट्स क्लब बनाम एआइएसएफ स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. मैच 2.2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. मध्यांतर के पूर्व नयन क्लब के रवि कुमार ने पहला गोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement