फोटो है 13 मेंकैप्सन- निर्माणाधीन पुल अलौली. प्रखंड मुख्यालय चौक के पास बागमती नदी पर बनाये जा रहे पुल निर्माण की गति धीमी है. एक साल के बीत जाने के बावजूद भी पुल का एक भी पाया खड़ा नहीं हो पाया है. निर्माण कंपनी द्वारा एक साथ दो जगहों पर निर्माण कार्य किये जाने से एक भी जगह कार्य की गति में प्रगति नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि अलौली बखरी पथ में पुल का निर्माण कार्य लोकसभा चुनाव से पहले शुरू किया गया था. पुल निर्माणाधीन होने के कारण आवागमन के लिए डायवर्सन का ही सहारा है. नदी में पानी बढ़ने के साथ ही डायवर्सन पर काफी पानी आने के कारण या तो ग्रामीण बांस चचरी पुल या फिर नौका का सहारा लेते है. प्रतिवर्ष ढाई से तीन माह इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. फिलहाल विभाग या जिला प्रशासन इस दिशा में कोई पहल करता नहीं दिख रहा है. क्षेत्र के ग्रामीण लोहा सिंह, फूल कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, विजय यादव आदि ने बताया कि आरइओ विभाग द्वारा उक्त पुल का निर्माण किया जा रहा है. यहां सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्माण कर चौड़ीकरण कर रही है. बता दें कि डायवर्सन अवरुद्ध होने से प्रखंड के दर्जन भर पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है. जिला प्रशासन से पुल निर्माण कार्य जल्द कराने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है.
पुल निर्माण की गति धीमी, डायवर्सन ही सहारा
फोटो है 13 मेंकैप्सन- निर्माणाधीन पुल अलौली. प्रखंड मुख्यालय चौक के पास बागमती नदी पर बनाये जा रहे पुल निर्माण की गति धीमी है. एक साल के बीत जाने के बावजूद भी पुल का एक भी पाया खड़ा नहीं हो पाया है. निर्माण कंपनी द्वारा एक साथ दो जगहों पर निर्माण कार्य किये जाने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement