फोटो है. 3 मेंकैप्सन: विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, खगडि़यागत रविवार को एनएच 31 पर संसारपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार से बढ़ कर सोमवार को पांच हो गयी. वहीं घायल का इलाज बेगूसराय व पटना में किया चल रहा है. दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत सोमवार की सुबह इलाज के दौरान बेगूसराय में हो गयी. मृत शंभु सिंह चौथम थाना क्षेत्र के बकिया गांव के निवासी थे. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया. हालांकि एक मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. वहीं मृत युवती की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के बौरने पंचायत के पटेल निवासी सकलराम सिंह की पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है. परिजन युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर ले गये. इधर, मृत शंभु सिंह के गांव बकिया में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर, दुर्घटना में घायल पटेल नगर निवासी सोनी देवी, चौथम लालपुर निवासी मीना देवी और संदीप कुमार, महेशखूंट के दुखाटोला निवासी भवेश कुमार, मानसी के ठाठा निवासी कारेलाल, सन्हौली निवासी अकाली देवी, बेलदौर के तिलाठी निवासी घनश्याम मालाकार का इलाज चल रहा है.
हादसे में मरने वालों की संख्या हुई पांच
फोटो है. 3 मेंकैप्सन: विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, खगडि़यागत रविवार को एनएच 31 पर संसारपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार से बढ़ कर सोमवार को पांच हो गयी. वहीं घायल का इलाज बेगूसराय व पटना में किया चल रहा है. दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मौत सोमवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement