10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू माफिया मालामाल, कोसी प्रोजेक्ट हो गया कंगाल

बेलदौर: किसानों को सस्ती सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित कोसी प्रोजेक्ट दिनोंदिन कंगाल होता जा रहा है. वहीं भू-माफिया इस प्रोजेक्ट की जमीन को बेच कर मालामाल हो रहे हैं. विभागीय चुप्पी का नाजायज फायदा उठा कर भू माफिया इस प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहित की गयी जमीन को अपना बता कर कई टुकड़ों […]

बेलदौर: किसानों को सस्ती सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित कोसी प्रोजेक्ट दिनोंदिन कंगाल होता जा रहा है. वहीं भू-माफिया इस प्रोजेक्ट की जमीन को बेच कर मालामाल हो रहे हैं. विभागीय चुप्पी का नाजायज फायदा उठा कर भू माफिया इस प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहित की गयी जमीन को अपना बता कर कई टुकड़ों में बांट कर बेच दिये हैं.

सत्तर के दशक में बिहार सरकार ने इस क्षेत्र के किसानों को सस्ती दर पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोसी नहर सिंचाई योजना के तहत नहरों का जाल बिछाया. इन नहरों की देख-रेख के लिए बेलदौर में कई एकड़ जमीन अधिगृहित कर सिंचाई योजना को मुक्त रूप देने के लिए अनुमंडल स्तरीय कार्यालय की स्थापना की गयी. किसानों के मुताबिक इस व्यवस्था की देख-रेख करने के लिए सरकार ने अधिकारियों एवं कर्मियों को रहने के लिए एक हेक्टेयर जमीन में चहारदीवारी बना कर कार्यालय, आवास के अलावा एक निरीक्षण भवन का निर्माण करवाया. इस कार्यालय के उत्तरी भाग में एक गोदाम का निर्माण विभागीय स्तर पर करवाया गया. भू-माफियाओं ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन को प्रभाव में लेकर इस गोदाम को तोड़ कर सामान अपने घर ले गये. तबसे इस प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहित की गई भूमि की बिक्री जोर पकड़ ली. इस गोदाम के हटने के साथ ही भू माफिया इस बेशकीमती जमीन को टुकड़ों में महंगी कीमत में बेच कर निकलने में कामयाब रहे. अब प्रोजेक्ट की भूमि पर कई लोगों ने कब्जा कर रात में कर उस पर फूस के घर बना दिये हैं. सूत्रों के मुताबिक भू-माफियाओं ने इसे तब बेचना प्रारंभ किया, जब वर्ष 1987 में आयी कोसी के बाढ़ में यह व्यवस्था क्षतिग्रस्त होकर मृत प्राय हो गयी.

विभाग के द्वारा बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने के दो दशकों तक इस व्यवस्था को पुर्नजीवित नहीं किये जाने से इसका नाजायज लाभ भू माफियाओं ने उठाया एवं प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहित की गयी आधे से अधिक जमीन की बिक्री कर दी. बिक्री के क्रम में क्रेताओं को यह कह कर बरगलाया गया कि यह प्रोजेक्ट अब बंद हो गया है. हमने अपनी अधिगृहित जमीन का मुआवजा सरकार से नहीं लिया है. इस वजह से यह जमीन अब प्रोजेक्ट की नहीं बल्कि उनकी है.

बोले अधिकारी: एसडीइ जल संसाधन विभाग कोसी नहर सिंचाई परियोजना मुरलीगंज, मधेपुरा के विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए कितनी जमीन अधिगृहित की गयी है. इसकी कोई जानकारी नहीं है. बहरहाल इस प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें