कारण दबंगों द्वारा 11000 वोल्ट वाले पोल के बगल में भी चारों ओर गड्ढा कर दिया गया है. सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी तथा अन्य प्रकार की सुविधाओं से विहीन इस मुसहरी के लोगों को दबंग परेशान करने में जुटे हैं. उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि इसके तुरंत निदान का अनुरोध किया. डीएम ने भी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री करुणोश मिश्र, वरीय नेता कुंवर सिंह, नीतीश सिंह, राजेंद्र मंडल, राजेंद्र सिंह और रंजीत मिश्र मौजूद थे.
Advertisement
राटन मुसहरी में नहीं है रास्ता
खगड़िया. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने गोगरी प्रखंड के जमालपुर दक्षिण और राटन पंचायत का दौरा किया. जमालपुर दक्षिण राटन मुसहरी को देख कर कहा कि दबंगों द्वारा इन महादलितों को प्रताड़ित करने की योजना बनायी गयी है. समय रहते अगर जिला प्रशासन अगर नहीं जागा, तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. राटन […]
खगड़िया. भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने गोगरी प्रखंड के जमालपुर दक्षिण और राटन पंचायत का दौरा किया. जमालपुर दक्षिण राटन मुसहरी को देख कर कहा कि दबंगों द्वारा इन महादलितों को प्रताड़ित करने की योजना बनायी गयी है. समय रहते अगर जिला प्रशासन अगर नहीं जागा, तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. राटन गांव के कुछ दबंगों ने इस मुसहरी टोला को चारों तरफ से घेर कर जेल का रूप दे दिया है. प्रकृति से मिलने वाली हवा भी इन महादलितों को नहीं मिल पा रही है.
उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह बना दी गयी है कि अगर यहां अगलगी हो जाये तो लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जायेगा. लोगों के निकलने वाली कच्ची सड़क से 10-15 फुट तक मिट्टी खोद कर निकाल ली गयी है. समय रहते अनुमंडल और जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी, तो इस बरसात में डूबने या करंट लगने से लोगों की जानें जा सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement