14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के जलस्तर में हुई बढोतरी ,सशंकित है राहगीर

बेलदौर. डुमरी पुल समीप बनी जुगाड़ नाव पुल पर सुरक्षित परिचालन को लेकर कोसी नदी के जलस्तर में हो रही बढोतरी को गंभीरता से लेते हुए चौथम एवं बेलदौर अंचल प्रशासन ने शुक्रवार को डुमरी पुल के एक पाये पर निशान लगाकर जलस्तर मापने का जुगाड़ बनाया. शनिवार की सुबह पाये पर लगाये एक निशान […]

बेलदौर. डुमरी पुल समीप बनी जुगाड़ नाव पुल पर सुरक्षित परिचालन को लेकर कोसी नदी के जलस्तर में हो रही बढोतरी को गंभीरता से लेते हुए चौथम एवं बेलदौर अंचल प्रशासन ने शुक्रवार को डुमरी पुल के एक पाये पर निशान लगाकर जलस्तर मापने का जुगाड़ बनाया. शनिवार की सुबह पाये पर लगाये एक निशान डूब गया एवं नदी की धारा तेज हो गयी. नाविकों ने बताया कि नदी के जलस्तर मे बढोतरी है रही है एक दिन में 5 इंच जलस्तर बढा है. हालांकि चौथम सीओ निशांत कुमार ने अपने स्थलीय निरीक्षण में पाया था कि एक से डेढ फीट जलस्तर मे बढोतरी होने पर नाव पुल के संपर्क पथ से पानी बह जायेगा. नाव पुल पर सुरक्षित परिचालन सेवा अधिक से अधिक दिनो तक बहाल रहे इसको लेकर नाविक भी मुस्तैदी से मरम्मत कार्य में जुटे रहते हैं. बाबजूद नाव जुगाड़ पुल लोगो कितने दिन तक नदी पार करेगी यह तो कोशी के उफान पर ही निर्भर है. सुरक्षित परिचालन को लेकर अंचल प्रशासन ने अगामी 27 मई को नाव यातायात समिति की बैठक तय कर पत्र द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं नाव संचालको को निर्देशित कर दिया गया है. बीडीओ रामानुज कौशिक ने बताया कि नदी के जलस्तर में हो रही बढोतरी ही तय करेगा कि परिचालन कबतक संभव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें