डीएम ने सौ शय्या अस्पताल में की बैठक70 प्रतिशत पूरा करने पर पांच लाख प्रतिमाह मिलेगा केंद्रीय अनुदान फोटो है 5 व 6 में कैप्सन : बैठक करते डीएम व उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़याकेंद्रीय टीम की जांच के अनुसार सौ शय्या अस्पताल का विभिन्न कार्यों में मात्र 42 प्रतिशत स्कोर है. 70 प्रतिशत पूरा करने पर केंद्रीय योजना द्वारा प्रतिमाह पांच लाख रुपये अनुदान दिया जायेगा. डीएम ने इस स्कोर में सुधार लाने के लिए बुधवार को बैठक कर कर्मियों के बीच कार्य का बंटवारा किया. अस्पताल में आयोजित बैठक में डीएम राजीव रोशन ने ामीक्षा के दौरान ए ग्रेडों नर्सों की कमी, डिप्लोमाधारी चिकित्सकों की कमी के अलावा अन्य संसाधनों के कमी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी कमियों को दस दिनों के अंदर दूर करने को कहा गया है. डीएम ने ओपीडी से लेकर इमरजेंसी ड्यूटी चार्ट तक का अवलोकन किया. डीएम ने एएनएम से लेकर चिकित्सकों की ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए उपस्थित कर्मियों के बीच कामों का बंटवारा किया. डीएम ने उपस्थित नर्स, कर्मचारी, एवं चिकित्सकों को केंद्रीय टीम के 70 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह ने बताया कि डीएम राजीव रोशन द्वारा दिये गये निर्देश तथा केंद्रीय टीम के 70 प्रतिशत स्कोर को पहुंचाने के लिए भर पूर प्रयास किया जायेगा. बैठक में सीएस डॉ बीके सिन्हा,स्वास्थ्य मैनेजर शशि कुमार, डॉ वाइएस प्रयासी, डॉ केएम प्रसाद, डॉ जगत रंजन, डॉ विद्यानंद सिंह आदि कर्मी उपस्थित थे.
लक्ष्य पूरा करने के लिए काम का बंटवारा
डीएम ने सौ शय्या अस्पताल में की बैठक70 प्रतिशत पूरा करने पर पांच लाख प्रतिमाह मिलेगा केंद्रीय अनुदान फोटो है 5 व 6 में कैप्सन : बैठक करते डीएम व उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़याकेंद्रीय टीम की जांच के अनुसार सौ शय्या अस्पताल का विभिन्न कार्यों में मात्र 42 प्रतिशत स्कोर है. 70 प्रतिशत पूरा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement