10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला जत्था की टीम ने जगाया शिक्षा का अलख

फोटो है. 13 व 14कैप्सन: जागरूकता कार्यक्रम चलाते कलाकार व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंंड के मध्य विद्यालय परबत्ता के प्रांगण मंे कला जत्था की टीम ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गीत संगीत व नृत्य से समाहित कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ डॉ कुंदन, बीइओ अखिलेश कुमार यादव, अराजपत्रित प्रारंभिक […]

फोटो है. 13 व 14कैप्सन: जागरूकता कार्यक्रम चलाते कलाकार व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंंड के मध्य विद्यालय परबत्ता के प्रांगण मंे कला जत्था की टीम ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गीत संगीत व नृत्य से समाहित कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ डॉ कुंदन, बीइओ अखिलेश कुमार यादव, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव ललन कुमार, साक्षरता सचिव मनोज कुमार राय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार शिक्षा का विकास करना चाहती है. शिक्षा के बिना जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ा नहीं जा सकता है. शिक्षा से ही समावेशी विकास होगा. विकास एक मानसिक प्रक्रिया है तथा शिक्षा के बिना यह संभव नहीं है. संगीत एक सात्विक प्रवृत्ति है. इससे सतोगुण का विकास होता है. कला जत्था की टीम 07 अप्रैल को मध्य विद्यालय माधवपुर, डुमडि़या खुर्द तथा नयां गांव , आठ को अररिया, मड़ैया पिपरा तथा वैसा, नौ को झंझड़ा, बंदेहरा व कोलवारा ,10 को सुमेरीटोला ,दुधेला व भरतखंड, 11 को थेमाय, कुल्हडि़या व उदयपुर, 12 को अगुवानी डुमडि़या, खीराडीह पश्चिम व सिराजपुर, 13 को रामपुर कन्हैयाचक तथा शिरोमणि टोला में कार्यक्रम देगी. संचालन गिरधारी कुमार नवीन एवं केआरपी प्रेमलता कुमार ने किया. मौके पर शंभु यादव, अश्विनी कुमार, मिथिलेश चौधरी, रवि कुमार सिंंह, भावना कुमारी, सरिता सिंह, सीमा कुमारी समेत सैकड़ों ग्रामीण एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें