21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से डाक सेवा पूर्णत: प्रभावित

फोटो है 15 में कैप्सन : धरना पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक प्रतिनिधि, चौथमअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाक घर के आगे ग्रामीण डाक सेवक संघ धरना पर डटे रहे. इस दौरान उप डाकघर में डाक सेवा पूर्ण रूप से […]

फोटो है 15 में कैप्सन : धरना पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक प्रतिनिधि, चौथमअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाक घर के आगे ग्रामीण डाक सेवक संघ धरना पर डटे रहे. इस दौरान उप डाकघर में डाक सेवा पूर्ण रूप से बाधित रहा. हड़ताल की अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण डाक सेवक संघ के नेता विद्यानंद राय ने कहा कि केंद्रीय सरार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ संघीय फरमान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर उतरे हैं. केंद्र सरकार की जीडीएस विरोधी नीतियों व डाक प्रशासन के नाकारात्मक रवैये के कारण डाक विभाग के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. चार सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों का विभागीयकरण किया जाये तथा सभी विभागीय सुविधा दिया जाये. ग्रामीण डाक सेवकों की सेवा शर्तों की संरचना की जांच सेवा निवृत्त न्यायाधीश की समिति द्वारा किया जाये. डाक विभाग को निगमीकरण के टास्क फोर्स को रोका जाये सहित अन्यान्य मांग पूरी हो. विदित हो कि उप डाक घर चौथम में 12 शाखा डाकघर में 20 ग्रामीण डाक सेवक बंधुआ मजदूर की तरह वषार्ें से कार्यरत हैं. हड़ताल के कारण उप डाक घर चौथम में तीन से पांच लाख का जमा निकासी प्रभावित हुआ है. वहीं स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, जेनरल चिट्ठी सहित कॉल लेटर आदि प्रभावित है. उप डाकपाल मधु कुमार सिंह ने उक्त प्रभावित डाक सेवा की पुष्टि की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें