फोटो है 11 में कैप्सन : निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, अलौलीचेराखेरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जात रहा है उक्त पंचायत में पोषक क्षेत्र में सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण पोषक क्षेत्र से दूर कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि भवन बहियार में बनाया जा रहा है. इस कारण पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. चेराखेरा पंचायत के मुखिया सविता देवी, उपसरपंच संगीता देवी, पंचायत समिति सदस्य पनमा दवी, वार्ड एक के वार्ड सदस्य पनिता देवी, द्वारा शिकायत मिली की आंगनबाड़ी केंद्र (112) की सेविका द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है. आंगनबाड़ीह केंद्र (66) व (112) के पास मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र (66) के लिए खाता संख्या 1203, खेसरा 3839, रकवा एक कट्ठा छह धूर व केंद्र (112) के लिए खाता संख्या 1204 खेसरा 4139 एवं 5243, रकबा एक कट्ठा दस धूर जमीन सरकारी उपलब्ध है. इसमें 2007 से बैठक बना है. इसमें केंद्र चलता आ रहा है. केंद्र अच्छी तरह चल रहा है. अब बहियार में भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जहां जाने में बच्चों को काफी कठिनाई है. इधर मुखिया प्रतिनिधि आकृति राज ने बताया कि तीन दिनों से ग्रामीण केंद्र भवन का निर्माण करने में बाधा पहुंचा रहे हैं. जबकि वार्ड संख्या एक की वार्ड सदस्य पुनिता देवी ने बताया कि शिकायत में मुखिया ने मुझे भ्रमित कर हस्ताक्षर करवा लिया. जहां केंद्र का भवन बनाया जा रहा है भवन वहां नहीं बनाया जाना चाहिए. पोषक क्षेत्र में ही भवन निर्माण होना चाहिए.
BREAKING NEWS
पोषक क्षेत्र से दूर निर्माण कार्य से ग्रामीण आक्रोशित
फोटो है 11 में कैप्सन : निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, अलौलीचेराखेरा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जात रहा है उक्त पंचायत में पोषक क्षेत्र में सरकारी जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण पोषक क्षेत्र से दूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement