सराहा. परबत्ता प्रखंड के पिपड़ा लतीफ पंचायत अंतर्गत करजनियां टोला में बने सामुदायिक भवन, कला मंच व आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण ग्राम पंचायत की योजना से कराया गया था. इसपर वर्तमान समय में भूदाताओं ने कब्जा जमा रखा है. बताया जाता है कि पंचायत योजना के लाखों रुपये की लागत से भवन निर्माण कराया गया था, जो बेकार साबित हो रहा है.
अतिक्रमण किये गये आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन एवं कला मंच को अतिक्रमण मुक्त कराने में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इससे पंचायत योजना के लाखों रुपये की लागत से निर्मित भवन आम लोगों को इस भवन का लाभ नहीं मिल रहा है.
भूदाताओं ने आंगनबाड़ी केंद्र को गोशाला बना दिया है. सामुदायिक भवन कला मंच का भी भूदाता अपने निजी आवास के रूप में इस्तेमाल करते हैं. पंचायत के मुखिया मो इरफान ने बताया कि वर्तमान समय में तीनों भवन भूदाता की ओर से अतिक्रमण किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिख कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कहा जायेगा. इधर, एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. इसके बाद भवन को खाली कराया जायेगा.