पूजा के ठीक पहले एसडीओ सुनील ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है. इससे कई समस्याएं खड़ी हो गयी हैं. धारा 144 के अनुसार एक जगह पर चार से अधिक व्यक्ति नहीं खड़े हो सकते हैं. ऐसे में विसजर्न के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं होता कि दो व्यक्ति ही प्रतिमा का विसजर्न कर देते हैं, लेकिन एसडीओ के आदेश पूजा करने वाले लोगों को असमंजस में डाल दिया है.
पूजा की तैयारी को लेकर पूरा बाजार साजो सामान से पटा है. कलाकार प्रतिमा को अंतिम रूप दिये जाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. कलाकार प्रतिमा को अंतिम देने में व्यस्त हैं. वहीं युवाओं द्वारा पूजा स्थल की साफ – सफाई, टेंट, खूंटा आदि लगा कर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. 24 जनवरी को सरस्वती पूजा की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर शहर से लेकर गांव तक में उत्सव जैसा माहौल है. 24 को सरस्वती पूजा तथा 26 को गणतंत्र दिवस को लेकर भी शहर में तैयारी की जा रही है.
ऐसे में सरस्वती पूजा में एसडीओ द्वारा जारी किये गये फरमान जिसमें एसडीओ ने पूरी तरह से डीजे पर प्रतिबंध लगाया है, इससे छात्र व युवा वर्ग में नाराजगी देखी जा रही है. शहर के नितेश कुमार, रितेश कुमार, अविनाश कुमार, रूपेश कुमार, सुमित कुमार आदि ने बताया कि एसडीओ का यह फरमान समझ से पड़े है. सरस्वती पूजा जैसे मौके पर भी छात्रों के उमंग को प्रशासन नजर अंदाज कर रहा है. पूजा या विसजर्न के दौरान शराब पर रोक लगाना उचित है.