फोटो 4 में कैप्सन : छात्रा को राशि देते जिला परिषद सदस्य किरण देवी व प्रभारी एचएम.प्रतिनिधि, बेलदौरछात्राएं स्कूल से मिली पोशाक व साइकिल राशि का उपयोग पोशाक सिलाने व साइकिल खरीदने में ही करें. स्कूल से मिली राशि का उपयोग उसी मद में करें. इसके साथ ही लाभान्वित होने वाली छात्रा जिस तरह राशि लेने में जागरूक दिखती हैं. ठीक उसी प्रकार स्कूल आने में भी दिलचस्पी दिखायें. तब जाकर ही नारी शिक्षा को समुचित बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें शनिवार को जिला परिषद सदस्य किरण देवी ने पोशाक व साइकिल राशि वितरण के मोके पर आयोजित समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. ज्ञात हो कि रुकमिणी गुप्त कन्या हाई स्कूल में शिविर का आयोजन कर नवम कक्षा के 140 छात्राओं को पोशाक एवं साइकिल की संयुक्त राशि साढ़े तीन हजार रुपये नगद दिया गया. जबकि इसी कक्षा के 28 अनुसूचित जाति कोटि के छात्राओं के साइकिल की राशि नहीं आने के कारण उसे महज पोशाक राशि के रुप में एक हजार रुपये दिये गये. स्कूल के प्रभारी एचएम रामविलास सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 28 अनुसूचित जाति संवर्ग के छात्राओं के लिए विभाग द्वारा साइकिल के लिए राशि स्कूल को आवंटित नहीं किया गया है. इस वजह से इन छात्राओं को महज पोशाक की ही राशि दी गयी है.
छात्राओं के बीच जिप सदस्य ने बांटी राशि
फोटो 4 में कैप्सन : छात्रा को राशि देते जिला परिषद सदस्य किरण देवी व प्रभारी एचएम.प्रतिनिधि, बेलदौरछात्राएं स्कूल से मिली पोशाक व साइकिल राशि का उपयोग पोशाक सिलाने व साइकिल खरीदने में ही करें. स्कूल से मिली राशि का उपयोग उसी मद में करें. इसके साथ ही लाभान्वित होने वाली छात्रा जिस तरह राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement