बेलदौर प्रखंड: समेत कोसी की लाइफ लाइन बीपी मंडल सेतु समीप बनी वैक्लपिक नाव की जुगाड़ पुल वाहन चालकों के लिए तिनके का सहारा बन आवागमन सुलभ करा रही है. यह पुल नाविकों की इच्छा शक्ति की मिसाल है.
इस पर पुल पर से गुजरने वाले सवारी वाहन के चालकों ने बताया कि जुगाड़ पुल पार करने मे नाव संचालकों द्वारा 300 से 400 रुपये लिये जाते है.
पुल बनने से निजी वाहन, व्यावसायिक ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को सुविधा हुई है. वहीं डीएम राजीव रोशन वैकल्पिक स्टील ब्रिज को मरम्मत करवाने को लेकर विभागीय पदाधिकारी से लगातार संपर्क बनाये हुए है. ताकि डुमरी पुल पर आवागमन बंद करने के पूर्व लोगों को वैकल्पिक पुल पर आवागमन सुविधा बहाल करा दी जाये. ज्ञात हो कि विभाग के मंत्री ने लगभग 11 करोड़ की लागत से क्षतिग्रस्त स्टील ब्रिज को मरम्मत कराने की घोषणा कर दी है, लेकिन कार्य प्रारंभ कब तक संभव हो पायेगा. इसको लेकर विभागीय पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.