बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में एक शिक्षिका पत्नी ने शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पति को हवालात की हवा खिला दी. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर प्राइमरी स्कूल गांधी टोल पनसलवा की शिक्षिका सपना कुमारी स्कूल से जब घर आयी तो पति अंत्याशु शेखर उर्फ पंकज/पिंटु पैसे की मांग करने लगा, नहीं देने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट की.
आवाज सुनकर सास ससुर व देवर पहुंचे एवं बीच बचाव कर ज्यादा मार खाने से बचाया एवं बक्सा तोड़कर तीस हजार रुपये निकाल कर भाग गया. इसके पूर्व भी शिक्षिका के पति ने बक्से से कीमती आभूषण निकाल कर शराब पीने में सब पैसे गंवा दिये.
शिक्षिका ने पुलिस को बतायी की इसके पहले भी पति के प्रताड़ना से तंग आकर खगडि़या के महिला थाने मे कांड सख्या 9/12 दर्ज करवायी थी, जिसमे पति को जेल भी जाना पड़ा था. शराबी पति की शिकायत शिक्षिका की सास आरती देवी ने भी की. पीडि़ता के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.