17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

र्िनर्भया के याद में निकाला जायेगा मशाल जुलूस

फोटो है 13 में कैप्सन : प्रेस वार्ता में जानकारी देते अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़याशनिवार को थाना रोड स्थित बिहार महिला समाख्या सोसाइटी के कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. साधना देवी, कुंदन कुमार ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व 16 दिसंबर को दिल्ली में एक बेटी निर्भया के साथ हृदय विदारक घटना घटी […]

फोटो है 13 में कैप्सन : प्रेस वार्ता में जानकारी देते अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़याशनिवार को थाना रोड स्थित बिहार महिला समाख्या सोसाइटी के कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. साधना देवी, कुंदन कुमार ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व 16 दिसंबर को दिल्ली में एक बेटी निर्भया के साथ हृदय विदारक घटना घटी जिससे देश ही नहीं विदेशों में भी एक दर्द का तूफान उठा था. उस मासूम बेटी के दर्द से जन जन का दिल कराह उठा था. आखों ही नहीं दिल भी रो पड़ा था. भारत की उस बेटी के दर्द को प्रत्येक इंसान ने महसूस किया था. सबों की दिल से एक ही दुआ निकली थी, हे ईश्वर निर्भया को जिंदगी दे दो लेकिन निर्भया मौत से लड़ते लड़ते हार गई और हम सबकों निराश कर गयी, लेकिन उस बहादुर बेटी का आज भी एक सबाल है में तो सुरक्षित नहीं थी क्या आप सुरक्षित है. साधन सेवी ने कहा कि दो वर्ष पूर्व जो घटना घटी थी उसकी पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए हम सब को मिल कर एक प्रण लेना होगा. आज हमारे समाज का माहौल ऐसा हो जहां महिलाएं खुल कर सास ले सके और सुरक्षित रह सके. बिहार महिला समाख्या सोसाइटी 16 दिसंबर को मसाल जुलूस निकालेगी. यह जुलूस राजेंद्र चौक से मील रोड, एसडीओ रोड, थाना रोड होते हुए राजेंद्र चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील होगी. इस जुलूस के माध्यम से कुछ मांगे भी होगी जैसे बस व ऑटो में अश्लील गाना बंद किया जाय. दूसरा ऑटो व बस स्टैंड में हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध हो आदि शामिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें